इस टू-व्हीलर सेगमेंट के शेयर में दिखेगी जोरदार तेजी, दांव लगा कमाए मुनाफा

0

नई दिल्ली, 18 सितंबर,(The News Air): फेड के फैसले से बाजार से पहले बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.5 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। हालांकि निफ्टी बैंक में शानदार रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक नीचे से करीब 300 प्वाइंट सुधरा है। Shriram Finance, Britannia Industries, Bajaj Finance, NTPC और Hero MotoCorp निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं LTIMindtree, Wipro, Infosys, TCS और Tech Mahindra निफ्टी का टॉप लूजर रहा। ऐसे में आज के Spotlight Stocks के तौर पर अनुज सिंघल को बंधन बैंक और टीसीएस मोटर्स का शेयर पसंद आ रहा है।

अनुज सिंघल ने कहा कि चार्ट स्ट्रक्चर के लिहाज से शेयर 200 DMA के ऊपर टिका है। शेयर वायदा बैन से बाहर निकला है और इसमें मजबूती भी देखने को मिल रही है। शेयर में कल करीब तीन गुना डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला था। बंधन बैंक का भाव एक महीने के ऊपरी स्तर पर है। वायदा में शॉर्टकवरिंग दिख रही है।

टीसीएस मोटर्स (TVS MOTOR)

अनुज सिंघल को टू-व्हीलर सेगमेंट में टीवीएस मोटर्स का शेयर पसंद आ रहा है। उनका कहना है कि शेयर में जोरदार मोमेंटम दिख रहा है। लगातार 5वें महीने तेजी का मूड बना हुआ है। करीब 7 साल का राइजिंग चैनल पार होने के कगार पर है। स्टॉक में कल 7 गुना से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला। OI एक तिमाही के ऊपरी स्तर पर पहुंचा है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments