पंजाब प्रभारी Devendra Yadav की मीटिंग में जबरदस्त हंगामा, आपस में भिड़ गए कांग्रेसी वर्कर

0
पंजाब प्रभारी Devendra Yadav की मीटिंग में जबरदस्त हंगामा, आपस में भिड़ गए कांग्रेसी वर्कर
पंजाब प्रभारी Devendra Yadav की मीटिंग में जबरदस्त हंगामा, आपस में भिड़ गए कांग्रेसी वर्कर

चंडीगढ़ ,25 जनवरी (The News Air) पंजाब Congress में अंतर्कलह दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अभी-अभी नवांशहर से बड़ी खबर सामने आई है कि चलती मीटिंग में Congress वर्कर आपस में भिड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार आनंदपुर साहिब की सीट को लेकर मीटिंग रखी गई थी, जिसमें Congress इंचार्ज Devendra Yadav सहित मनीष तिवाड़ी मौजूद रहे। वहीं पंजाब प्रधान अमरिंदर राजा वड़िंग किसी कारण इस Meeting में शामिल नहीं हो सके।

इसी बीच चलती मीटिंग के दौरान 2 पक्ष आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि बरिंदर ढिल्लों (Barinder Dhillon) के समर्थकों का दूसरे पक्ष के साथ विवाद हो गया। इस दौरान Devendra Yadav व मनीष तिवारी ने बड़ी ही मुश्किल से स्थिति को संभाला। दोनों पक्ष एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे थे। बरिंदर ढिल्लों (Barinder Dhillon) के समर्थकों ने कहा कि दूसरे पक्ष के लोगों को मीटिंग में बोलने का कोई हक नहीं है, क्योंकि वह Congress वर्कर नहीं है और न ही उन्होंने कभी Congress को वोट दिया है। इस दौरान उन्होंने मनीष तिवारी को भी आगामी चुनाव में टिकट न दिए जाने का विरोध किया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान बरिंदर ढिल्लों (Barinder Dhillon) के समर्थक तथा श्री आनंदपुर साहिब Congress पार्टी आपस में भिड़े।

आपको बता दें Devendra Yadav व Congress नेता सभी जिलों में जाकर लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों का मंथन कर रहे हैं। इसी के चलते आज उनकी आनंदपुर सीट को लेकर नवांशहर में मीटिंग थी।गौरतलब है कि पंजाब Congress में कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब Congress के पूर्व प्रधान Navjot Sidhu व प्रताप बाजवा सहित अन्य नेताओं में कलह बढ़ता ही जा रहा है। Sidhu की अलग से रैलिया करने को लेकर पंजाब प्रधान राजा वड़िंग कई बार चेतावनी दे चुके हैं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments