मुंबई, 26 मार्च (The News Air): महाराष्ट्र में कांग्रेस और बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। महायुति और महाविकास अघाड़ी के घटक दलों ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है। महायुति में शामिल राज्य के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजित पवार ने सीट शेयरिंग के ऐलान को लेकर बड़ा बयान दिया है। अजित पवार ने सीटों का ऐलान नहीं होने पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि महायुति में कोई भी कंफ्यूजन नहीं है। अजित पवार ने कहा कि 90 फीसदी फैसले लिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग में बीजेपी और शिवसेना की तरफ से मदद मिल रही है।
संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में होगा ऐलान : पवार ने कहा कि 28 मार्च को एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में महायुति के सीट शेयरिंग का ऐलान किया जाएगा। इसमें बीजेपी और शिवसेना के नेता भी मौजूद रहेंगे। महायुति में अभी तक सिर्फ बीजेपी ने सीटों का ऐलान किया है। बीजेपी पहले 20 और इसके बाद तीन और कैंडिडेट का ऐलान किया था। ऐसे में पार्टी कुल 23 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। पार्टी की तरफ से छह से सात प्रत्याशी और घोषित किए जाने की संभावना है। महायुति में शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 12 से 13 सीटें मिल सकती हैं, तो वहीं अजित पवार को 6 से सात सीटें मिली सकती हैं। अजित पवार के ऐलान के अनुसार अब 28 मार्च को महायुति में सीटों की तस्वीर साफ हो जाएगा। महायुति की तरह ही महाविकास अघाड़ी के घटक दलों में भी सीट शेयरिंग का ऐलान नहीं हुआ है।