Mobile इस्तेमाल करने वालों के लिए अहम खबर, हो रहा हैं नियमों में बदलाव, जानें

0
Mobile user

चंडीगढ़, 31 अक्टूबर (The News Air): Mobile यूजर्स के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, लोगों को मैसेज और फोन के जरिए ठगने के कई मामले सामने आने के बाद  भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने टेलिकॉम ऑपरेटरों को नए निर्देश जारी किए हैं।  इसके जरिए सिम यूजर्स के डाटा को सेफ रखा जा सकता है।

जानकारी के अनुसार TRAI ने फेक कॉल और मैसेज पर रोक लगाने के लिए नए नियम जारी किए हैं। उक्त नियम 1 नवंबर से लागू हो सकते हैं। इन नियमों के तहत टेलिकॉम ऑपरेटर यूजर्स के फोन पर आने वाले हर एक कॉल और मैसेज को चैक करेंगे। इसके बाद फ्रॉड कॉल वाले नंबरों की Keywords के जरिए पहचान करके उन्हें Block कर देंगे। अगर कोई यूजर फेक कॉल और मैसेज को लेकर शिकायत भी करता है तो भी उन नंबरों को टेलिकॉम ऑपरेटरों द्वारा ब्लॉक किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार यह नियम रिलायंस जियो (Jio) , वोडाफोन आइडिया (Vi), एयरटेल (Airtel) और बीएसएनएल (BSNL) के यूजर्स के लिए अपनाए जा रहे हैं। उक्त नियम 1 नवंबर से लागू किए जा सकते हैं। इन नियमों के लागू होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि सिम यूजर्स को साइबर ठगों से बचाया जा सकेगा।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments