नई दिल्ली, 30 जुलाई (The News Air): पंजाब के फिरोजपुर से जम्मू तवी के लिए जाने वाली फिरोजपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में बम की सूचना के बाद ट्रेन को कासूबेगू स्टेशन पर रोक दिया गया। फिरोजपुर से सुबह 7:30 बजे रवाना हुई ट्रेन में बम की अफवाह फैलने के कारण कासूबेगू रेलवे स्टेशन पर दो घंटे तक खड़ी रही।
इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां रेलवे स्टेशन पहुंचीं। सभी यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतारा गया और उनके सामान व ट्रेन को पूरी तरह चेक किया गया। दो घंटे चेकिंग के बाद ट्रेन में कोई बम नहीं मिला। सूत्रों के अनुसार, आरपीएफ को किसी व्यक्ति का फोन आया था कि ट्रेन में बम है, जिसके बाद कंट्रोल रूम में सूचना देकर ट्रेन को कासूबेगू रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। ट्रेन पूरी तरह चेक होने के बाद उसे जम्मू तवी के लिए रवाना करने की तैयारी की जा रही है।
फिरोजपुर एसएसपी सौम्या मिश्रा ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली कि कासू बेगू रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन रुकी हुई है… पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है… पंजाब पुलिस की तीन बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं। डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर है।
वहीं इस अफवाह के कारण बठिंडा से चलने वाली जम्मू तवी अहमदाबाद एक्सप्रेस को फरीदकोट स्टेशन पर रोका गया है। उसे फिरोजपुर से होकर जम्मू तवी जाना है।
यात्रियों के लिए गुरुद्वारा जमुनी साहब से लाया गया लंगर
मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू के आदेश के अनुसार वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने तुरंत कासुबेगू स्टेशन पहुंचकर गाड़ी 19226 के रेलयात्रियों के लिए समस्त खान-पान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने वाणिज्य निरीक्षकों को रेलयात्रियों के लिए खान-पान व्यवस्था के लिए निर्देश दिया। वाणिज्य निरीक्षकों ने गुरुद्वारा जमुनी साहब से समन्वय स्थापित करके रेल यात्रियों को पहले पानी, चाय, बिस्कुट और बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था की, फिर उनके खाने के लिए लंगर का प्रबंध करवाया गया। फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को प्रभावित ट्रेनों की जानकारी के लिए हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गई है।