नई दिल्ली, 2 मार्च (The News Air):: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी किन उम्मीदवारों को मैदान पर उतारेगी, इसका फैसला रविवार को हो जाएगा। मोदी सरकार की आखिरी काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक कल यानी 3 मार्च को होगी। सुबह 10:30 बजे होने वाली इस मीटिंग के बाद पहली सूची जारी हो सकती है। बता दें कि गुरुवार देर रात तक दिल्ली में बीजेपी आलाकमान ने उम्मीदवारों के नामों पर काफी मंथन किया था। खुद पीएम मोदी रात 3:30 बजे पार्टी मुख्यालय से वापस अपने निवास गए थे।
रविवार को खत्म हो जाएगा सस्पेंस : बीजेपी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगी। इसकी पूरी संभावना है। मिली जानकारी के अनुसार, एनडीए 2 की आखिरी काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स बैठक कल 10.30 बजे,सुषमा स्वराज भवन में होना तय हुई है। बैठक के बाद सभी लोग आखिरी में फोटोसेशन में भाग लेंगे। इसके बाद पहली सूची जारी हो सकती है। बता दें कि कैंडिडेट्स की लिस्ट तैयार है।
इस बार किन नामों पर हो रही चर्चा : गुरुवार देर रात तक पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव बीएल संतोष सहित कई नेता शामिल थे। उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर खूब मंथन हुआ। इसके बाद पीएम मोदी के आवास पर भी बैठक हुई थी। बाद में बीजेपी के सेंट्रल इलेक्शन कमेटी यानी सीईसी की बैठक हुई। 3 मार्च यानी कल मोदी कैबिनेट की बैठक भी होगी। कई सांसदों का पत्ता कटना तय माना जा रहा है। उधर लिस्ट आने से पहले पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने राजनीति से सन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह से उन्हें राजनीतिक दायित्वों से मुक्ति देने की सिफारिश की है।








