लुधियाना (The News Air)पंजाब के जिला लुधियाना में इंटरनेशनल रिजॉर्ट सबवे को चोरों ने निशाना बनाया। सबवे पर तड़के 3:20 मिनट पर कुछ बदमाश दरवाजा तोड़ कर दाखिल हुए। चोरों की संख्या 4 बताई जा रही है। बदमाशों ने रिजॉर्ट से करीब 62 हजार नकदी और खाने पीने का समान चुराया।
सबवे से सामान चुराना चोर।
चोरों ने की तोड़फोड़
बदमाशों ने रिजॉर्ट में शीशे आदि भी तोड़े। करीब आधे घंटे में बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सबवे जैसे रिजॉर्ट में इस तरह से चोरी होना पुलिस की कार्यशैली पर भी बड़ा सवाल है। बदमाशों ने लॉकर से नकदी चुराने के साथ-साथ एक बैटरी भी चुरा ली। चोरों की हरकत रिजॉर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
सुबह रिजॉर्ट खोलने पर हुआ खुलासा
सुबह जब अधिकारी कुनाल व कर्मचारी रिजॉर्ट खोलने लगे तो वह दंग रह गए। उन्होंने देखा कि अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। अलमारियां भी चोरों ने खंगाली हुई थी। कैश काउंटर के नीचे करीब 62 हजार की नकदी उन्होंने रखी थी जो आरोपी चुरा कर ले गए। वहीं कुछ खाने का समान भी चोरों ने चुरा लिया।
मौका देखने पहुंची पुलिस।
कुनाल ने बताया कि उन्होंने घटना की तुरंत सूचना थाना डिवीजन नंबर 8 को दी। घटना स्थल पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने रिजॉर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली। पुलिस मुताबिक आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
रिजॉर्ट अधिकारी कुनाल जानकारी देता।
पुलिस इलाके में बढ़ाए गश्त
कुनाल ने कहा कि सबवे में चोरी होना बहुत बड़ी बात है। इलाका पुलिस को गश्त बढ़ाने की जरूरत है। बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए है कि वह मुख्य रोड पर बने रिजॉर्ट को टारगेट कर रहे हैं। चोरों की पहचान के लिए इलाके में अन्य जगहों पर लगे कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं।