खन्ना (The News Air) पंजाब के जिला लुधियाना में मंगलवार सुबह लाडोवाल पुल से XUV कार 40 फीट नीचे गिर गई। हादसा पुल की टूटी रेलिंग के कारण हुआ। कार में 3 लोग सवार थे, जिन्हें चोटें लगी हैं। वहीं घायल युवक प्रिंस को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। हादसास्थल पर थाना लाडोवाल की पुलिस पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने NHAI को भी सूचित कर दिया।
कार के आगे ऑटो आने से हुआ हादसा
प्रिंस के दोस्त राजवीर ने बताया कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। हादसे में घायल प्रिंस की 2 दिन बाद दसूहा में शादी है। वह अपनी विदेश से आई मंगेतर को आज दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर वापस आ रहा था। XUV कार चालक से स्टेयरिंग संभला नहीं। कार के आगे ऑटो आ गया और संभलने के चक्कर में कार पुल के किनारे जा टकराई।
राजवीर के अनुसार, बैलेंस बिगड़ने और पुलिस की रेलिंग टूटी होने के कारण कार नीचे जा गिरी। कार कच्ची रेलिंग को तोड़ते हुए करीब 3 से 4 बार पलटियां खाते हुए पुल से उतरकर नीचे सड़क पर जा गिरी। राजवीर के मुताबिक, गाड़ी जब पुल से गिरी तो उन लोगों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। राहगीरों ने उनकी मदद की।