गुरदासपुर (The News Air) पंजाब के गुरदासपुर के गांव कल्याणपुर में दुकानदार को लूटने के इरादे से आया लुटेरा महिला से मारपीट कर भाग निकला। जाते समय लुटेरे ने हवाई फायर भी किया। महिला के साथ मारपीट का पूरा वीडियो दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है।
कल्याणपुर निवासी वीर प्रताप की पत्नी रश्मि बाला ने बताया कि उनकी गांव में बेकरी की दुकान है। वह रोजाना की तरह अपनी दुकान पर बैठी थी। तभी एक युवक आया और उसने सामान मांगा। इस दौरान वह उसकी ओर बढ़ा तो बचाव करते हुए पीछे हट गई, लेकिन युवक ने पिस्तौल निकालकर उसके सिर पर मार दी। इस दौरान उसने लुटेरे का डटकर मुकाबला किया, जिससे डरकर वह दुकान से बाहर निकल गया।
घायल महिला से घटना की जानकारी लेते पुलिस अधिकारी।
धारीवाल थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
इस दौरान वह हवाई फायर करते बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी थाना धारीवाल पुलिस को दी। धारीवाल थाने की एसएचओ राजविंदर कौर और डीएसपी राजबीर सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। DSP राजबीर सिंह ने कहा कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है। महिला के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।