मिडिल क्लास की पथराई आंखों को सावन में मिलेगा इनकम टैक्स वाला सहारा

0

नई दिल्ली, 23 जुलाई (The News Air): बस कुछ पलों का इंतजार और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट देश के सामने रखेंगी। बजट से हर वर्ग को उम्मीदें हैं, लेकिन सबसे ज्यादा निगाहें मिडिल क्लास की लगी हैं। उसे उम्मीद है कि आयकर स्लैब में इस बार छूट मिलेगी। हालांकि, पिछले दो सालों से मध्यम वर्ग निराश रहा है। देश का मध्यम वर्ग इस समय कुल आबादी का लगभग 31 फीसदी है और उसकी हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है। वोटिंग के आंकड़े देखें तो मोदी सरकार 3.0 के गठन में भी मिडिल क्लास के ज्यादातर मतदाता भागीदार रहे हैं।मोदी सरकार 3.0 में ज्यादा फोकस सुधारों पर है, लेकिन माना जा रहा है कि बजट में मिडिल क्लास को लेकर बड़े ऐलान किए जा सकते है। आयकर विभाग के मौजूदा स्लैब को देखें तो इस समय 15 लाख से ऊपर की सालाना इनकम वालों को 30 फीसदी टैक्स देना पड़ता है। इस वर्गको उम्मीद है कि सरकार उसके बारे में सोचते हुए इसका दायरा घटाकर 25 फीसदी करेगी।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments