फिरोजपुर (The News Air) पंजाब के फिरोजपुर जिले के गांव जैमलवाला में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार नीचे गिरे और ट्रॉली का पहिया व्यक्ति के ऊपर से गुजर गया। व्यक्ति ने पिता की आंखों के सामने दम तोड़ दिया।
ट्रैक्टर-ट्रॉली, जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया।
पिता की शिकायत पर केस दर्ज
मल्लांवाला पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मृतक की पहचान 32 वर्षीय दविंदर सिंह पुत्र दीदार सिंह निवासी बग्गेवाला के रूप में हुई है। पिता दीदार सिंह की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है।
पुलिस को दी शिकायत में दीदार सिंह ने बताया कि वह अपने बेटे दविंदर के साथ बाइक पर मल्लांवाला आ रहे थे। जब वह जैमल वाला गांव के पास पहुंचा तो मल्लांवाला की तरफ से आ रहे मिट्टी से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतक 2 बच्चों का पिता था।