धौलपुर, 30 जुलाई (The News Air): राजस्थान के धौलपुर जिले में घर के बाहर बैठे दो लड़कों को एक बेकाबू टैंकर ने कुचल दिया। इसके बाद टैंकर एक घर में घुस गया। जिन दो लोगों को कुचला था, उन दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोग इतने आक्रोशित हुए कि उन्होंने पहले तो कई जगह आग लगाई और फिर नेशनल हाईवे जाम करके विरोध किया। धौलपुर के सागरपाड़ा में हुआ यह हादसा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके के सागरपाड़ा में यह पूरा हादसा हुआ। यहां 22 साल का जगदीश कोली और 22 साल का नहनो कोली दोनों घर के बाहर बैठे हुए थे। इस दौरान वहां पर एक तेज रफ्तार टैंकर आया जिसने दोनों को कुचला। इन्हें कुचलना के बाद टैंकर मकान में जा घुसा। कई गाड़ियों में आग लगाई फिर हाईवे जाम किया आसपास के लोग तेज धमाके की आवाज सुनकर वहां पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पहले तो टैंकर में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं इसके बाद ग्रामीणों ने पास में बनी हुई परिवहन विभाग की अस्थाई चेक पोस्ट में आग लगाई और वहां अन्य भी कई गाड़ियों में आग लगा दी। इसके साथ ही आगरा मुंबई हाईवे को जाम किया। घटना के बाद अब इलाके में सनसनी फैली हुई है। वही ग्रामीणों ने दोनों मृतकों के शव लेने से भी इंकार कर दिया है। हालांकि अब दोनों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इलाके में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हालांकि घटना के बाद अब इलाके में शांति बनी हुई है। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने करीब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी इलाके में तैनात किए हैं। वहीं घटना के बाद टैंकर का ड्राइवर फरार होना बताया गया है। जिसका पुलिस पता लग रही है। माना जा रहा है कि टैंकर बेकाबू होने से या फिर ड्राइवर द्वारा शराब के नशे में टैंकर चलाने से यह पूरा हादसा हुआ है। ग्रामीण कई बार कर चुके शिकायत ग्रामीण जितेंद्र सहित अन्य लोगों ने बताया कि इलाके में हमेशा तेज रफ्तार में रात के समय वाहन दौड़ते हैं। कई बार परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में अवगत भी करवाया गया। लेकिन वह कोई एक्शन नहीं लेते। अब इस तेज रफ्तार में गांव के दो नौजवान लड़कों की जान ले ली है। प्रशासन को इस पर बड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। अन्यथा भविष्य में भी ऐसे ही हादसे हो सकते है। यह भी पढ़ें-नाथद्वारा में दर्दनाक हादसा: एक साथ चार लोगों की मौत, टुकड़ों में मिले शव
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest