शुरुआती तेजी के बाद फिसला शेयर बाजार, एशियाई बाजारों में भी दिखी नरमी

0
Share Market LIVE: शुरुआती तेजी के बाद फिसला शेयर बाजार, एशियाई बाजारों में भी दिखी नरमी

Share Market LIVE: ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेत के बीच हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार सपाट खुले। सेंसेक्स और निफ्टी 50इंडेक्स में हल्की खरीदारी देखने को मिली। लेकिन शुरुआती सेशन में मिला-जुला कारोबार ही देखने को मिला। हालांकि कुछ ही देर में सेंसेक्स और निफ्टी 50इंडेक्स में बिकवाली बढ़ गई।

सेंसेक्स में 136.55प्वाइंट यानी कि 0.21फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 66,130.27के लेवल पर खुला। इसके अलावा निफ्टी 50इंडेक्स में 35.01प्वाइंट या 0.18फीसदी की गिरावट रही और ये इंडेक्स 19,624.80के लेवल पर खुला। आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान 1387शेयरों में खरीदारी, 699शेयरों में बिकवाली और 113शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है।

निफ्टी के टॉप गेनर्स एंड लूजर्स

वहीं आज निफ्टी के टॉप गेनर की लिस्ट में पावर ग्रिड, एनटीपीसी, डॉ. रेड्डी, ओएनजीसी, एमएंडएम, अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, अपोलो हॉस्पिटल, टाटा कंज्यूमर, आयशर मोटर्स, नेस्ले, बजाज-ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, यूपीएल, ब्रिटानिया, रिलायंस, कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, जेएसडब्ल्यू स्टील रहे है।

साथ ही निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में बजाज फिनसर्व, मारुति, टाइटन, टाटा मोटर्स, टीसीएस, एचसीएल टेक, बीपीसीएल, टेकएम, एचडीएफसी बैंक, सिप्ला, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ, टाटा स्टील, एचडीएफसी लाइफ, इंफी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलटीआईएम, आईसीआईसीआईबैंक, डिविस लैब है।

आज आएंगे इन कंपनियों के तिमाही नतीजे

इस समय अर्निंग सीजन चल रहा है जिसमें कंपनियां पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर रही हैं। इसी बीच आईओसी (IOC), एसबीआई कार्ड (SBI Card), मारिको और महिंद्रा फाइनेंस सहित अन्य कंपनियां आज अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करेंगी। इस वजह से आज इन शेयरों की चर्चा हो रही है।

एशियाई शेयर बाजार में दिखी नरमी

बैंक ऑफ जापान द्वारा पॉलिसी में बदलाव किए जाने की उम्मीद के बीच एशियाई शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती सत्र में नरमी देखने को मिली। वहीं, दूसरी तरफ येन में उछाल देखने को मिला।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments