सोनीपत (The News Air): हरियाणा के सोनीपत में जिले में बारिश का पानी कामी गांव के पास रेलवे पास के अंदर भर गया। रेलवे पास से गुजर रहे युवक का पैर फिसलकर उसमें डूब गया। राहगीरों ने मामले को लेकर परिजनों को अवगत करवाया। परिजन युवक को पानी से निकालकर सोनीपत निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची। वही परिजनों ने युवक का बिना पोस्टमार्टम के ही जमीन में दफना दिया है। वहीं मामले को लेकर पुलिस भी चुप है।
गांव कामी के नजदीक के बनाए गए रेलवे के अंडरपास पर लंबे समय से काम चल रहा है और करीबन 3 साल बीत जाने के बाद भी काम पूरा नहीं हो पाया है। रेलवे की अव्यवस्था के कारण हर बार जलभराव हो जाता है और इसके चलते गांव थरया निवासी जाहिद (19) सोमवार को देर शाम घर से निकला था। परिजनों को जानकारी मिली कि रेलवे अडंर पास के नीचे भरे पानी से साइड से होकर निकल रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया ओर वह पानी में डूब गया।
राहगीरों ने परिजनों परिजनों को अवगत करवाया। उसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। जहां उन्हें जाहिद को निकालकर निजी अस्पताल में पहुंचे। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन उसके शव को लेकर गांव लौट गए। वहीं परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम करवाए ही दाहसंस्कार करवा दिया है।पुलिस अब मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए है।
वहीं निजी कॉलेज के डायरेक्टर विजय नन का कहना है कि 3 साल से रेलवे द्वारा अंडरपास का कार्य चल रहा है लेकिन अंडरपास की दीवार जगह-जगह से अधूरी पड़ी है। जिसके चलते खेतों का सारा पानी अंडर पास में इकट्ठा हो रहा है और इसी के चलते एक युवक की मौत भी हो गई है क्योंकि निकलने का कोई भी रास्ता नहीं बचा हुआ है।