नई दिल्ली 1 अप्रैल(The News Air): पूर्णिया सीट को लेकर पप्पू यादव मानने को बिल्कुल भी राजी नहीं है. उन्होंने एक बार फिर हुंकार भरी है. पप्पू यादव ने कहा है कि पूर्णिया की जनता किसी की गुलाम नहीं है. मुझे अपने नेता के आदेश का इंतजार है. पप्पू यादव इस सीट को लेकर लगातार मांग कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि वो एक बार फिर राजद सुप्रीमो से आग्रह करेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली पटना की राजनीति से दूर है.
कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने एक वीडियो पोस्ट में कहा कि मैं एक बार फिर लालू यादव से आग्रह करूंगा. मैं भी उनके ही परिवार का हिस्सा हूं. भले वो अपने 2-4 बच्चों को परिवार समझ लें लेकिन हमारा भाईचारा हमेशा रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले भी जब-जब लालू परिवार पर संकट आया है मैं खड़ा रहा हूं. गठबंधन का राजनीति व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए नहीं है.
#WATCH | Purnia, Bihar: Congress leader Pappu Yadav says, "…I just want to convey to him (Lalu Yadav) that I am a member of your family. Whenever Lalu's family has been in trouble, I have been there. Madhepura, Supaul or the politics of alliance isn't individual to me. The… pic.twitter.com/ggvNTkO40d
— ANI (@ANI) April 1, 2024






