चंडीगढ़, 02 जनवरी (The News Air): – हरियाणा के चरखी दादरी के पिचोपा कलां गांव में खनन क्षेत्र में पहाड़ खिसकने की घटना और गाड़ियों के मलबे में दबे होने के संबंध में प्रकाशित खबर भ्रामक है और पूरी तरह निराधार है। घटना के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि इसमें किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। जिस व्यक्ति का घायल होना बताया जा रहा है उसे छोटे पत्थर के खिसकने से मामूली चोट लगी है, जिसको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उसके पैर की अंगुली में फ्रैक्चर होने के कारण प्लास्टर किया गया है।
विभाग के उच्चाधिकारियों ने बताया कि उपायुक्त श्री मुनीश शर्मा के निर्देश पर एसडीएम श्री सुरेश कुमार और खनन अधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है जिसमें पहाड़ खिसकने जैसा कुछ प्रतीत नहीं हुआ। वहीं इस दौरान कोई खनन करने वाली मशीनरी व गाड़ी/वाहन दबा हुआ नहीं पाया गया।
उल्लेखनीय है कि खान एवं भूविज्ञान विभाग, हरियाणा आधुनिक तकनीकों को अपनाकर अवैध खनन को रोकने का भरपूर प्रयास कर रहा है। विभाग द्वारा समय-समय पर ड्रोन के माध्यम से स्लोप स्टेबिलिटी सर्वे भी किया जाता है। साथ ही, खान सुरक्षा महानिदेशालय के दिशानिर्देशों के तहत विभिन्न तकनीकों को अपनाकर पहाड़ खिसकने से होने वाली घटनाओं में भी कमी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग द्वारा इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए नियमित निगरानी और सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं, जिससे जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
विभाग ने हर स्थिति में सावधानी बरतते हुए खनन कार्यों को नियंत्रित किया है और आगामी समय में भी इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी उपाय लागू किए जाएंगे। खनन क्षेत्र की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है, और विभाग भविष्य में तकनीकी विकास और जागरूकता अभियान के जरिए इसे और भी मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रहा है।