जालंधर (The News Air) नगर निगम जालंधर अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने जालंधर के सेंट्रल टाउन में अवैध तरीके से शैड वाली फैक्ट्री के स्थान पर पिल्लर डालकर छत डालने की तैयारी करने वालों को नोटिस देकर निर्माण कार्य रुकवा दिया है। इसी तरह मंडी रोड पर भी अवैध निर्माण कार्य रुकवाया गया है।
शिकायत मिलते ही तुरंत एक्शन
नगर निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश के पास शिकायत पहुंची थी कि प्रताप बाग के सामने सेंट्रल टाउन में एक पुरानी फैक्ट्री जिस पर टीन की छत पड़ी हुई है के अंदर पिल्लर खड़े कर छत डालने की तैयारी हो रही है। निगम कमिश्नर ने तुरंत बिल्डिंग ब्रांच को कार्रवाई के आदेश दिए। बिल्डिंग ब्रांच के एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने स्टाफ के साथ मौके पर जाकर तुंरत निर्माण कार्य रुकवा दिया।
अवैध तरीके से बनाई जा रही इमारत
तीन हजार वर्गफुट की फैक्ट्री में डाल दिए थे पिल्लर
सेंट्रल टाउन में जहां पर नगर निगम बिल्डिंग ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से करवाए जा रहे निर्माण कार्य को रुकवाया है वहां पर छत डालने की तैयारी चल रही थी। पुरानी फैक्टी की चार दीवारी की दीवार में से पिल्ल्लर निकाल दिए गए थे। तीन हजार वर्गफुट की फैक्ट्री में अंदर भी करीब 50 पिल्लर डाल दिए गए थे जो कि छत के लेवल के थे।
फैक्ट्री मालिक ने नोटिस लेने से किया मना
नगर निगम बिल्डिंग ब्रांच के एटीपी सुखदेव विशिष्ठ ने बताया कि अवैध निर्माण की शिकायत वह मौके पर पहुंचे तो वहां पर फैक्ट्री के मालिक विपन दीप के पिता था। उनसे बनाई जा रही बिल्डिंग के निगम से पास नक्शा और अन्य दस्तावेज मांगे गए। वह कुछ भी नहीं दिखा पाए। इस पर उन्हें नोटिस दिया गया तो उन्होंने लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद वहां पर चल रहा काम रुकवाने के बाद नोटिस वहां पर चिपका दिया गया है।
मंडी रोड पर बन रही थी कॉमर्शियल इमारत
नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश के आदेश पर कार्रवाई करते हुए मंडी रोड पर सेंट सोल्जर स्कूल (लक्ष्मी सिनेमा) के पास एक अवैध रुप से बनाई जा रही कॉमर्शियल इमारत का काम भी रुकवाया है। बिल्डिंग ब्रांच ने वहां पर बनाई जा रही इमारत के मालिकान को निगम से पास नक्शा और अन्य दस्तावेज दिखाने के लिए कहा लेकिन उनके पास कुछ नहीं था। जिस पर निगम टीम ने काम रुकवा दिया है।
Mandi रोड पर st सोल्जर् स्कूल के साथ गली मे पुरानी चार दीवारी की आड़ मे नई कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण हो रहा था, जिसे रूकवाया गया और तीन दिन का नोटिस दिया गया।