अयोध्या,16 अगस्त (The News Air): पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की धूम है देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी के जश्न में डूबा नजर आ रहा था और हर तरफ देशभक्ति नारे गूंज रहे थे तो वहीं उत्तर प्रदेश में मंदिर और मूर्तियों की नगरी अयोध्या में भी मठ मंदिरों में तिरंगा फहराया गया, लेकिन इससे इतर अयोध्या में एक ऐसा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे जानने के बाद हर कोई सोच में पड़ जा रहा है.
दरअसल पूरा मामला अयोध्या के थाना राम जन्म भूमि का है, जहां के एसएचओ देवेंद्र कुमार की कुर्सी पर एक बंदर आकर बैठ गया. बंदर बड़े ही प्यार से उनकी तरफ निहारता है. एसएसओ साहब भी उसकी तरफ देखते हैं और उनका मन बंदर को सलामी देना का करता है. वो बंदर को सैल्यूट करते हैं. बस उसी समय की एक तस्वीर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
एसएचओ देवेंद्र पांडे और बंदर की तस्वीर को काफी लोग पसंद कर रहे हैं. तस्वीर में बंदर ने कुर्सी के हत्थे को पकड़कर रखा है. सामने टेबल रखी हुई है और उसपर कुछ फाइलें भी, और साइड में बंदर को एक पुलिस अफसर सेल्यूट कर रहा है. ऐसा लग रहा है मानों कार्यालय के सारे कामकाज के ऑर्डर बंदर ही एसएचओ साहब को दे रहा है. रामनगरी अयोध्या में बंदरों की संख्या काफी है. लोग उन्हें हनुमान से जुड़ा हुआ मानकर पूजा आदर का भाव रखते हैं.
एसएचओ हैं पवनसुत के भक्त
थाना राम जन्मभूमि के एसएचओ देवेंद्र पांडे ने बताया कि आज सुबह थाने में झंडा फहराने के बाद जब, हम अपनी कुर्सी पर आते हैं तो एक बंदर पहले से बैठा हुआ नजर आता है. हालांकि, धार्मिक मान्यता के मुताबिक, अयोध्या में बंदरों को पवन पुत्र का स्वरूप माना जाता है. इनकी पूजा आराधना की जाती है. पवन पुत्र हनुमान को देखकर हमने प्रणाम किया और उनको सलामी भी दी . इतना ही नहीं देवेंद्र पांडे अपने आप को हनुमान का भक्त भी बताया और कहा कि यह प्रभु की माया है कि आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पवन पुत्र हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त हुआ.