सुनाम (The News Air) पंजाब के सुनाम में सरकारी अस्पताल के नजदीक मोदी दवाखाना से 3 बदमाशों ने तेजधार हथियार के बल पर दवा विक्रेता से नकदी और मोबाइल लूट लिया। लूट की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है।
दुकानदार सन्नी ने बताया कि मंगलवार को रात को उसके पास आए एक युवक ने सिर दर्द की दवा मांगी। उसने उसको दवा दे दी। उसके बाद वह दोबारा आया और अपने भाई के लिए भी दवा मांगी तो उसने कहा कि यह दवा ही काम आएगी।
इसी दौरान उसके दो अन्य साथी दुकान के भीतर आ गए। तीनों लुटेरों ने उसे तेज़धार हथियार दिखाकर सोफे पर पटक दिया। दो लुटेरे उसके साथ धक्का मुक्की करते रहे, वहीं एक ने काउंटर के भीतर बने गल्ले से सारी नकदी निकाल ली। साथ ही लुटेरों ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया, ताकि वह किसी को फोन न कर सके।
दुकानदार को सोफे पर गिरा कर खड़े बदमाश।
सन्नी ने बताया कि लुटेरों के पास स्प्लेंडर मोटरसाइकिल था, जिस पर वह सवार थे और लूट के बाद वहां से भाग गए। उनके जाने के बाद सन्नी ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी में कैद हुई वारदात को देखा और फुटेज को कब्जे में ले लिया।
थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि रात करीब 8 बजे फोन आया कि मोदी दवाई की दुकान पर लूटपाट हुई है। कुछ लुटेरे दुकानदार को डरा धमका कर रुपए और उसका मोबाइल फोन लेकर भागे हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच कर ली गई है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।