किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं नयनतारा और विग्नेस शिवन की लव स्टोरी, जानिये इनकी मुलाकात का किस्सा

0
cliQ India Hindi

 नई दिल्ली,18 नवंबर (The News Air): साउथ सिनेमा की खूबसूरत और पॉपुलर अभिनेत्रियों की लिस्ट में नयनतारा का नाम शामिल है। इस इंडस्ट्री में उनकी पहचान लेडी सुपरस्टार के तौर पर है। बॉलीवुड में उन्होंने शाहरुख खान की जवान से डेब्यू किया, जिसमें उनके अभिनय की खूब सरहाना भी की गई। फिल्मी करियर से थोड़ा हटकर लव लाइफ को लेकर बात करें तो उनकी लव स्टोरी भी काफी रोमांटिक है।

18 नवंबर का दिन नयनतारा के लिए बेहद स्पेशल है। इसी दिन साल 1984 में उनका जन्म हुआ था। बर्थडे के खास मौके पर पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा की लव स्टोरी को लेकर बात कर लेते हैं। खास बात है कि एक्ट्रेस ने पति विग्नेस शिवन के साथ अपने प्यार की रोमांटिक कहानी खुद बताई है। इससे पहले बता दें कि दोनों ने जून 2022 में शादी की थी और दोनों के दो जुड़वा बेटे भी है।

इस तरह से हुआ था नयनतारा को विग्नेस से प्यार

नयनतारा अपनी अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। खास बात है कि यह उनके बर्थडे के दिन ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें उनकी रोमांटिक प्रेम कहानी की पूरी झलक देखने को मिलेगी। नेटफ्लिक्स पर नयनतारा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी प्रेम कहानी का जिक्र करती नजर आ रही हैं।

उन्होंने बताया, ‘एक दिन मैं अपनी टीम के साथ पांडिचेरी की सड़कों पर एक सीन शूट कर रहे थीं। मैं सड़क पर आराम से बैठकर शॉट का इंतजार कर रही थी। वहीं, शिवन और विजय सेतुपति सर एक साथ किसी सीन की शूटिंग कर रहे थे। मुझे ये याद नहीं है कि क्या हुआ था, लेकिन अचानक मेरी नजर शिवन की ओर पड़ी और वह काफी प्यारे लग रहे थे। मैंने उन्हें प्यार से देखा, जिस तरह वह चीजों को समझा रहे थे, वह सच में काफी अच्छा लग रहा था। उस समय मुझे वह काफी अच्छे लगे।’

नयनतारा के पति ने ऐसे बताई लव स्टोरी

वीडियो में देखा जा सकता है कि नयनतारा के बाद उनके पति विग्नेश शिवन लव स्टोरी के बारे में बात करते हैं। उन्होंने बताया, ‘मैं बिल्कुल भी झूठ नहीं बोलूंगा, कोई भी लड़का किसी खूबसूरत लड़की को देखेगा और उसकी तारीफ जरूर करेगा, लेकिन मैने उनकी तरफ कभी भी उस नजर से नहीं देखा था। इसका जवाब नयनतारा ने देते हुए कहा, यह पहली बार था जब मैंने ही खुद कदम बढ़ाया। कपल की पूरी रोमांटिक लव स्टोरी को उनकी डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments