राजस्थान, 20 अगस्त (The News Air): राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार सुबह मृतक छात्र देवराज का कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया। लोगों की भारी भीड़ के बीच जब पिता और चचेरे भाई ने बेटे को मुखाग्नि दी तो माहौल गमगीन हो गया।
उदयपुर में चाकूबाजी की घटना में मारे गए छात्र देवराज का अंतिम संस्कार हो गया है। प्रशासन ने आज सुबह 4:30 बजे देवराज का शव उनके परिजनों को सौंप दिया था। तनाव को देखते हुए प्रशासन ने शहर में नेटबंदी की अवधि बढ़ा दी थी। अंतिम यात्रा के दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की। पूरे एरिया में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे।
ड्रोन से निगरानी
तनाव को देखते हुए प्रशासन ने यहां भारी जाब्ता तैनात कर दिया था। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अंतिम संस्कार की ड्रोन से निगरानी की गई। मोक्षधाम में भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी।
उदयपुर में आज स्कूलों में छुट्टी
उदयपुर में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने यहां स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी कर दी है। प्रशासन के लोग तथा समाज के नेताओं ने सभी से शांति की अपील की है।