सुनाम (The News Air) पंजाब के सुनाम में गोलियां मारकर दोस्त की हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान धर्मेंद्र के रूप में हुई है। दोनों में कबड्डी मैच के दौरान कहासुनी हुई थी। मृतक ने उसे हुड़दंग मचाने से रोका था।
24 घंटे के भीतर पकड़ा आरोपी
संगरूर SSP सुरेंद्र लांबा ने बताया कि पुलिस हत्यारे को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को सिंहपुरा निवासी सुखजिंदर उर्फ सुखी अपने दोस्त धर्मेंद्र व अन्य साथियों के साथ कबड्डी मैच देखने गया था। मैच के दौरान धर्मेंद्र ने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। लोगों की ओर से आपत्ति जताने पर उसके दोस्त सुखजिंदर ने धर्मेंद्र सिंह को हुड़दंग मचाने से रोका।
ढाबा पर खाना खाने के दौरान धर्मेंद्र ने सुखजिंदर की गोलियां मारकर हत्या कर दी।
खाना खाने के दौरान मारी गोली
इस दौरान दोनों के बीच तकरार हुई। उस समय तो दोनों शांत हो गए। वापसी में लौटने के दौरान ढाबे पर खाना खाने लगे तो धमेंद्र ने अपनी रिवाल्वर से सुखजिंदर पर गोलियां चला दीं। सुखजिंदर की मौत हो गई। जिसके बाद धर्मेंद्र वहां से फरार हाे गया।