इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि, 3 महिलाओं की कहानी को 32 हजार की कहानी बताया गया है। उन्होंने कहा कि 32 हजार महिलाएं गायब हुई बताया गया है लेकिन आधिकारिक आंकड़ा 3 का आया है। 32 हजार और 3 में अंतर ही नहीं है, ये जो कोई भी प्रोड्यूसर है जिसने काल्पनिक कहानी बनाई उसे खुले चौक पर फांसी देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि केरला फाइल के नाम पर राज्य को तो बदनाम किया ही जा रहा है, अब तो महिलाओं को भी बदनाम किया गया और जो लोग इसका प्रोपोगंडा कर रहे है उनको भी शर्म नहीं आती।
गौरतलब है कि, जहां देश में इस समय दो राज्य मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया तो वहीं बंगाल और तमिलनाडु में फिल्म थिएटर तक पहुंच ही नहीं पाई है। जानकारी दें कि, विवादास्पद फिल्म ‘द केरला स्टेारी’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करने के केरल उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ याचिका पर अब SC आगामी 15 मई को सुनवाई करेगा।
Under the name of 'The Kerala Story', a state and its women were defamed. The official figure of three was projected as 32,000. The person who produced this fictional movie should be hanged in public: NCP leader Dr Jitendra Awhad pic.twitter.com/W4kQuZQEl5
— ANI (@ANI) May 9, 2023