Mazagon Dock Recruitment 2023: दसवीं पास हैं साथ ही संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा भी रखते हैं तो मझगांव डॉक में निकली इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन 12 अगस्त से हो रहे हैं और इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 21 अगस्त 2023. लास्ट डेट के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. ऐसा करने के लिए आपको मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता ये है – mazagondock.in.
भरे जाएंगे इतने पद
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 531 पद पर भर्ती होगी. ये पद नॉन-एग्जीक्यूटिव्स के हैं. ये भी जान लें कि ये वैकेंसी कॉन्ट्रैक्ट पर हैं और तीन साल के पीरियड के लिए हैं. इस भर्ती के माध्यम से सिकल्ड वन, सेमी स्किल्ड, स्पेशल ग्रेड जैसे कई पद पर भर्ती होगी. इनकी सैलरी भी इसी के मुताबिक है.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्रप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो साथ ही उसके पास आईटीआई डिप्लोमा भी हो. आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 38 साल रखी गई है.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा जिसकी तारीख बाद में घोषित की जाएगी. इसके बाद कैंडिडेट्स को उनके अनुभव के आधार पर परखा जाएगा. तीसरे चरण में ट्रेड टेस्ट या स्किल टेस्ट होगा और आखिरी में मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
सेलेक्शन होने पर सैलरी पद के मुताबिक है. जैसे स्पेशल ग्रेड (IDA – IX) के लिए सैलरी 22000 रुपये से 83180 रुपये तक है. वहीं स्पेशल ग्रेड (IDA – VIII) के लिए सैलरी 21 हजार रुपये से 79380 रुपय तक है. इसी प्रकार हर पद की सैलरी है और बची कैटेगरी के लिए सैलरी 50 हजार रुपये तक है.