अबोहर (The News Air)पंजाब में अबोहर के गांव आलमगढ़ धर्मपुरा रोड पर बनी राइस मिल में आग लग गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग से राइस मिल मालिक को काफी नुकसान हो गया।
अबोहर में राइस मिल के बायलर में लगी आग के बाद मौके पर पहुंचा फायर ब्रिगेड कर्मचारी।
जानकारी के अनुसार, RLB राइस मिल में सोमवार सुबह अचान बायलर से धुआं निकलने लगा। मजदूरों ने इसकी सूचना मालिक को दी। मालिक ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया। फायर विभाग से कर्मचारी प्रगट सिंह, नसीब सिंह ओर लवप्रीत ने बडी मशक्कत से काफी ऊंचाई पर लगे बायलर की आग को बुझाया। जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। बताया गया है कि बायलर में आग हीट की वजह से लगी है।