एक लड़की की शादी के समय माता-पिता एक ही बात का ध्यान रखते हैं कि उनकी बेटी अच्छे घर में जाए। जहां उसे सम्मान मिले, सुविधा मिले और किसी चीज की कमी न हो। ऐसे में अरैंज मैरिज के लिए लोग बिचौलिया को अपनी सारी शर्तें बता देते हैं। लेकिन जमाना बदल रहा है ऐसे में शादी कराने के लिए भी आज टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जा रहा है।
अब लोग अपने बेटे या बेटी की शादी के लिए ऐसी एजेंसियों का सहारा ले रहे हैं जो मैच मेंकिंग का काम करती है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि लोग अपने बच्चों की शादियों के लिए एजेंसियों के सामने कुछ अजीबोगरीब रिक्वेस्ट भी रख देते हैं। ऐसी ही एक रिक्वेस्ट इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है।
हाई क्लास फैमिली में शादी की शर्त
आपने नेटफ्लिक्स पर आया एक रियलिटी शो देखा होगा जिसमें मैच मेकर महिला मोटी फीस लेकर हाई क्लास फैमिली से रिश्ते लाती है। साथ ही पूरी कोशिश करती है किसी तरह उनकी शादी हो जाए। ऐसा ही असल में भी हुआ है जहां एक पिता ने अपनी बेटी की अमीर परिवार में शादी कराने के लिए एक एजेंसी को लाखों रुपये दिये हैं।
पिता ने एजेंसी को दिये 3 लाख रुपये
दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर @RanaMishka ने एक पोस्ट शेयर किया जहां उसने दावा किया है कि उसकी सहेली के पिता ने एक एजेंसी को तीन लाख रुपये दिए है ताकि वो उसके लिए 200 करोड़ रुपये से अधिक टर्नओवर वाले अमीर परिवारों के रिश्ते ला सके। उन्होंने आगे लोगों से पूछा कि क्या आप भी ऐसा ही करेंगे? इस पोस्ट के इंस्टाग्राम पर शेयर किये जाने के साथ ही वायरल हो गया।
A friend’s dad paid 3 lacs as a fee to only get rishtas from families with 200 Cr+ turnover!
Would you
— MISHKA RANA (@RanaMishka) April 26, 2024
ये पोस्ट @RanaMishka ने शेयर किया है.
यूजर्स ने भी शेयर किए अपने किस्से
इस पोस्ट को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं वहीं कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए अपने किस्से भी साझा किये हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मेरे परिवार में भी ऐसा हुआ था जहां शादी के लिए उन्होंने 2.5 लाख रुपये दिये थे, अब उनकी शादी को 6 साल हो गए और वह खुश है’। वहीं अन्य ने लिखा, ‘मेरे पड़ोस में भी ऐसा हुआ था लेकिन उन्होंने शादी में करोड़ों रुपये लगे थे’। जबकि एक यूजर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, ‘मतलब सारी उंगलिया घी में’। बता दें, कई यूजर्स ने तो ये भी कहा कि 3 लाख रुपये काफी कम है।