पैसे वाले घर में हो बेटी की शादी इसलिए पिता ने किया ऐसा काम, मामले ने किया यूजर्स को हैरान

0
mariage

एक लड़की की शादी के समय माता-पिता एक ही बात का ध्यान रखते हैं कि उनकी बेटी अच्छे घर में जाए। जहां उसे सम्मान मिले, सुविधा मिले और किसी चीज की कमी न हो। ऐसे में अरैंज मैरिज के लिए लोग बिचौलिया को अपनी सारी शर्तें बता देते हैं। लेकिन जमाना बदल रहा है ऐसे में शादी कराने के लिए भी आज टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जा रहा है।

Dad Paid Rs 3 Lakh Fee To Get Daughter Rishtas from rich families
Source-Pexels

अब लोग अपने बेटे या बेटी की शादी के लिए ऐसी एजेंसियों का सहारा ले रहे हैं जो मैच मेंकिंग का काम करती है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि लोग अपने बच्चों की शादियों के लिए एजेंसियों के सामने कुछ अजीबोगरीब रिक्वेस्ट भी रख देते हैं। ऐसी ही एक रिक्वेस्ट इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है।

हाई क्लास फैमिली में शादी की शर्त

आपने नेटफ्लिक्स पर आया एक रियलिटी शो देखा होगा जिसमें मैच मेकर महिला मोटी फीस लेकर हाई क्लास फैमिली से रिश्ते लाती है। साथ ही पूरी कोशिश करती है किसी तरह उनकी शादी हो जाए। ऐसा ही असल में भी हुआ है जहां एक पिता ने अपनी बेटी की अमीर परिवार में शादी कराने के लिए एक एजेंसी को लाखों रुपये दिये हैं।

Dad Paid Rs 3 Lakh Fee To Get Daughter Rishtas from rich families
Source- Google Image
पिता ने एजेंसी को दिये 3 लाख रुपये

दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर @RanaMishka ने एक पोस्ट शेयर किया जहां उसने दावा किया है कि उसकी सहेली के पिता ने एक एजेंसी को तीन लाख रुपये दिए है ताकि वो उसके लिए 200 करोड़ रुपये से अधिक टर्नओवर वाले अमीर परिवारों के रिश्ते ला सके। उन्होंने आगे लोगों से पूछा कि क्या आप भी ऐसा ही करेंगे? इस पोस्ट के इंस्टाग्राम पर शेयर किये जाने के साथ ही वायरल हो गया।

ये पोस्ट @RanaMishka ने शेयर किया है.

यूजर्स ने भी शेयर किए अपने किस्से

इस पोस्ट को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं वहीं कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए अपने किस्से भी साझा किये हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मेरे परिवार में भी ऐसा हुआ था जहां शादी के लिए उन्होंने 2.5 लाख रुपये दिये थे, अब उनकी शादी को 6 साल हो गए और वह खुश है’। वहीं अन्य ने लिखा, ‘मेरे पड़ोस में भी ऐसा हुआ था लेकिन उन्होंने शादी में करोड़ों रुपये लगे थे’। जबकि एक यूजर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, ‘मतलब सारी उंगलिया घी में’। बता दें, कई यूजर्स ने तो ये भी कहा कि 3 लाख रुपये काफी कम है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments