मलोट (The News Air) पंजाब के जिला मुक्तसर में ठेका संघर्ष मोर्चा ने शनिवार को मुक्तसर विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ के घर का घेराव किया। इस दौरान मोर्चा ने पंजाब सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया। ठेका कर्मचारियों का आरोप है कि एक साल बीतने के बाद भी उन्हें पक्का नहीं किया गया।
यूनियन के नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि वह लंबे समय से ठेके पर भर्ती होकर विभागों में कार्य कर रहे हैं। सरकार ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि जब भी आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो पहल के आधार पर कच्चे कर्मियों को पक्का कर दिया जाएगा, परंतु एक साल बीत जाने के बावजूद भी उन्हें पक्का नहीं किया गया।
सीएम ने 13 बार दिया मीटिंग का समय, नहीं की मुलाकात
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें मीटिंग का 13 बार समय दिया, परंतु उन्होंने हमारे साथ मीटिंग नहीं की, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार ठेका मुलाजिमों के साथ सौतेली मां जैसा सुलूक कर रही है, जिसे लेकर आज ठेका संघर्ष मोर्चा की ओर से विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ के घर के समक्ष धरना लगाकर सरकार का पुतला फूंका गया।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार आने वाले दिनों में उनकी मांगों का हल नहीं करती तो वह संघर्ष करने के लिए विवश होंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ठेका मुलाजिम उपस्थित थे।






