ईडी को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सोशल मीडिया पोस्ट पर एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि डेटा अपने आप में दिखा रहा है। भाजपा ने जिन जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं वे अब भाजपा में हैं। भाजपा एक बार बता दीजिए वे भ्रष्ट हैं या नहीं। महाराष्ट्र के बहुत से मंत्री जो आज उनके साथ सरकार में हैं उनपर भाजपा ने पहले भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
राहुल गांधी ने दावा किया कि सदन में चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की तैयारी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वह ईडी के लोगों का खुले दिल से इंतजार कर रहे हैं तथा उन्हें वह अपनी तरफ से चाय- बिस्कुट पेश करेंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जाहिर है कि ‘2 इन 1’ को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा। ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है। मैं ईडी का दिल खोलकर इंतजार कर रहा हूं। मेरी तरफ से चाय और बिस्कुट।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राहुल गांधी के इस दावे को लेकर कहा कि वायनाड से सांसद के रूप में अपनी जवाबदेही से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वह एक नई कहानी गढ़ रहे हैं। राहुल गांधी 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में वायनाड से चुने गए थे। उन्होंने इस बार वायनाड के साथ ही रायबरेली से भी चुनाव लड़ा था और दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थी। बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी। कांग्रेस ने घोषणा की है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी।