Ranveer Allahbadia Controversy: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) विवादों में घिर गए हैं। यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) के दौरान माता-पिता और सेक्स को लेकर की गई उनकी टिप्पणी ने भारी बवाल खड़ा कर दिया है। इस मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने उन्हें तीसरी बार समन भेजा है।
रणवीर अल्लाहबादिया पहले ही दो बार सोशल मीडिया पर माफी मांग चुके हैं, लेकिन पुलिस की पूछताछ से बचते आ रहे थे। अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सख्त लहजे में फटकार लगाते हुए कहा है कि उन्हें पुलिस जांच में सहयोग करना होगा।
सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई। रणवीर अल्लाहबादिया की याचिका थी कि FIR को रद्द किया जाए, लेकिन कोर्ट ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: “आपको जहां-जहां FIR दर्ज हुई है, वहां जाना होगा और जांच में सहयोग करना होगा। आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बच नहीं सकते।”
सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा तो दी, लेकिन उनके देश छोड़ने पर रोक लगाते हुए पासपोर्ट जमा करने का आदेश दिया।
मुंबई पुलिस का तीसरा समन, अब बचना मुश्किल!
इस विवाद को लेकर मुंबई की खार पुलिस (Khar Police) और महाराष्ट्र साइबर पुलिस (Maharashtra Cyber Police) जांच कर रही हैं। खार पुलिस ने पहले भी दो बार रणवीर को समन भेजा था, लेकिन वह पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए।
अब तीसरा समन जारी करते हुए पुलिस ने कहा है कि:
“रणवीर अल्लाहबादिया को समन मिलते ही तत्काल थाने आकर अपना बयान दर्ज कराना होगा।”
असम और जयपुर पुलिस भी कर रही जांच
रणवीर अल्लाहबादिया के बयान को लेकर विवाद सिर्फ मुंबई तक सीमित नहीं है। असम पुलिस (Assam Police) और जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, यूट्यूबर रणवीर के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में भी शिकायतें दर्ज हुई हैं। इससे मामला और गंभीर हो गया है।
क्या कहा था रणवीर अल्लाहबादिया ने?
इस विवाद की शुरुआत यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से हुई थी। शो के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता की इंटिमेसी को लेकर बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछ लिया था।
यह सवाल इतना अश्लील और असंवेदनशील था कि सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और रणवीर के खिलाफ केस दर्ज हो गए।
रणवीर ने मांगी थी माफी, लेकिन मामला नहीं थमा
विवाद बढ़ने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी, लेकिन जनता और पुलिस इससे संतुष्ट नहीं हुई।
उन्होंने कहा: “मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि मेरी टिप्पणी से लोगों को इतनी ठेस पहुंचेगी। मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं।”
लेकिन अब पुलिस का शिकंजा कस चुका है और उन्हें जांच में शामिल होना ही पड़ेगा।