Gopal Khemka Murder CCTV Video: पटना (Patna) में व्यापार जगत के प्रमुख नाम और उद्योगपति गोपाल खेमका (Gopal Khemka) की निर्मम हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना गांधी मैदान थाना (Gandhi Maidan Police Station) से महज 500 मीटर दूर हुई, जहां गोपाल खेमका की अपने अपार्टमेंट के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक अकेला शूटर, जिसने हेलमेट पहन रखा था, अपार्टमेंट के गेट के बाहर खेमका की प्रतीक्षा कर रहा था। रात 11:38 बजे, जैसे ही खेमका अपनी कार से पहुंचे, शूटर ने मात्र 6 सेकेंड में गोली चलाई और स्कूटी से फरार हो गया। खेमका की कार के पीछे एक और कार आती दिखती है, लेकिन जब तक उसमें बैठे लोग कुछ समझते, तब तक हत्यारा फरार हो चुका था। वीडियो में गेट पर तैनात गार्ड को भी देखा गया, जो खेमका की कार रुकने के करीब 20 सेकेंड बाद गेट खोलते हुए दिखता है।
शंकर खेमका (Shankar Khemka), जो कि मृतक के भाई हैं, ने बताया कि गोपाल नियमित रूप से बांकीपुर क्लब (Bankipur Club) जाया करते थे और घटना की रात भी वहीं से लौट रहे थे। उन्होंने किसी भी दुश्मनी या व्यक्तिगत रंजिश से इनकार करते हुए पुलिस से मांग की है कि हत्यारे की पहचान कर सच्चाई सामने लाई जाए। शंकर ने बताया कि घायल हालत में गोपाल को बेटा और बहू अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की प्रतिक्रिया पर सवाल उठाते हुए शंकर ने बताया कि सूचना देने के बाद भी गांधी मैदान थाना पुलिस रात 1:30 बजे, टाउन डीएसपी रात 1:45 बजे, और सिटी एसपी रात 2:30 बजे पहुंचे, जो बेहद चौंकाने वाला है।
यह पहली बार नहीं है जब खेमका परिवार को निशाना बनाया गया है। इससे पहले 2018 में गोपाल के बेटे गुंजन खेमका (Gunjan Khemka) की भी उसी तरह से हत्या कर दी गई थी जब वह हाजीपुर (Hajipur) स्थित अपनी फैक्ट्री के गेट पर पहुंचे थे। घटना के बाद कुछ समय के लिए गोपाल खेमका को सुरक्षा प्रदान की गई थी, लेकिन बाद में हटा ली गई।
गोपाल खेमका का जुड़ाव भारतीय जनता पार्टी (BJP) से रहा है और उनकी हत्या के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। विपक्षी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में हर महीने सैकड़ों हत्याएं हो रही हैं लेकिन कोई इसे जंगलराज कहने को तैयार नहीं।