जालंधर (The News Air) : जालंधर में 2 दिन पहले रात करीब 10 बजे सूर्य एनक्लेव में हुई वारदात पर जालंधर के रामा मंडी थाने के एसएचओ नवदीप सिंह ने बताया कि यह झगड़ा रास्ता लेने की वजह से हुआ था। जिसमें दो शख्स ओपन जीप शिवम और राहुल सूर्य एनक्लेव की ओर से गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू की तरफ मुड़ने लगे तो सामने से दो मोटरसाइकिल सवार आ गए, जिससे इन दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि राहुल ने जीप में पड़े दातर को उठाकर मोटरसाइकिल सवार पर वार करने लगा। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवारों में से एक ने वहीं दातर छीन कर शिवम पर हमला कर दिया, जिससे शिवम का हाथ कट गया। फिलहाल पुलिस ने 307 के साथ-साथ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फ़िलहाल शिवम और मोटरसाइकिल सवार एक शख्स अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज अधीन है।
Punjab में किसान आंदोलन की आड़ में Gunda Tax वसूली, Akali Sarpanch पर केस दर्ज!
चंडीगढ़ (Chandigarh), 18 जनवरी (The News Air): पंजाब के पटियाला जिले (Patiala District) के मादू गांव (Madu Village) में किसान...