- अधिकारियों को हिदायत, किसानों को मंडियों में कोई दिक्कत न आने दी जाए
- कहा, केंद्र द्वारा मूल्य में कटौती की भरपाई मान सरकार करेगी
चंडीगढ़, 13 अप्रैल (The News Air) पंजाब के परिवहन और पशु पालन, मछली पालन एवं डेयरी विकास मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा आज पट्टी हलके की दाना मंडियों में गेहूँ की ख़रीद शुरू करवाई गई। उन्होंने हलके में पट्टी, दुब्बली, कोट बुढ्ढा, हरीके, नौशहरा पन्नूआं की दाना मंडियों में पहुँचकर खरीद प्रक्रिया का जायज़ा लिया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और सरकारी खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को हिदायत की कि मंडियों में किसानों को किसी किस्म की दिक्कत न आने दी जाए। उन्होंने कहा कि मंडियों से गेहूँ की समय पर लिफ्टिंग सुनिश्चित बनाई जाए ताकि किसानों को मंडियों में गेहूँ लाने के समय कोई मुश्किल पेश न आए। उन्होंने अधिकारियों को फ़सल की अदायगी भी समय पर करने के निर्देश दिए।
स. भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान ने ऐलान किया है कि बारिश और आँधी के कारण खराब हुई गेहूँ की फ़सल पर भारत सरकार द्वारा मूल्य में कटौती से किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई राज्य सरकार करेगी। उन्होंने अफ़सोस जताया कि जब किसानों को बेमौसमी बारिश के कारण फ़सलों का भारी नुकसान सहना पड़ा है तो केंद्र सरकार किसानों की इस कठिन समय में हाथ थामने से पीछे हट गई है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और गेहूँ के सीज़न के दौरान किसानों को मंडियों में किसी किस्म की मुश्किल नहीं आने दी जाएगी।
बता दें कि बेमौसमी बरसात के कारण गेहूँ की आमद मंडियों में देरी से शुरू हुई है और पट्टी की कई मंडियों में गेहूँ की फ़सल देरी से आई है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा किसानों को बड़ी राहत दी गई है और राज्य सरकार ने किसानों की फसलों के हुए नुकसान के लिए मुआवज़ा राशि में 25 प्रतिशत वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत से अधिक खराबे वाले किसानों को राज्य सरकार इस बार प्रति एकड़ 15000 रुपए का मुआवज़ा देगी। उन्होंने कहा कि राज्य में विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है और जल्द ही खराबे का मुआवज़ा बाँट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है।