2047 का राजस्थान कैसा होगा, इसे देखते हुए बनाया गया राजस्थान का बजट,

0

बजट में हमने पानी, बिजली, औद्योगिक क्षेत्र, किसान, युवा, महिलाएं सभी विषयों को रखा है। इस बजट में हमने चार लाख युवाओं को नौकरी देने का प्रावधान रखा गया है।

राज्य का बजट पेश होने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह बजट 2024-25 का बजट है। राजस्थान का बजट इसे देखते हुए बनाया गया है कि 2047 का राजस्थान कैसा होगा, क्योंकि हमेशा देखा गया है कि योजनाएं बनती हैं और वह योजनाएं पूरी होती हैं लेकिन जब तक उन्हें पूरा किया जाता है तब वह योजनाएं हमारी जनसंख्या और आवश्यकता के आधार पर बढ़ जाती हैं और योजनाएं छोटी लगने लगती है। इस बजट में हमने पानी, बिजली, औद्योगिक क्षेत्र, किसान, युवा, महिलाएं सभी विषयों को रखा है। इस बजट में हमने चार लाख युवाओं को नौकरी देने का प्रावधान रखा गया है।

राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करते हुए अगले पांच साल में चार लाख भर्तियां करने, युवाओं के लिए नीति बनाने, 25 लाख ग्रामीण मकानों में नल से जल पहुंचाने की घोषणा की। उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य में पहली बार नौ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे। मेधावी स्कूली छात्रों को इंटरनेट के साथ मुफ्त टैबलेट दिए जाएंगे। बजट की प्रमुख विशेषताओं में दो लाख मकानों में बिजली कनेक्शन, काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर खाटू श्याम मंदिर में 100 करोड़ रुपये का गलियारा बनाना और राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन शामिल है।

राजस्थान के बजट पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह बजट सिर्फ आंकड़ों और शब्दों का मायाजाल है। इस बजट में प्रतियोगिता थी कि कितनी बार मुख्यमंत्री भजनलाल का और कितनी बार प्रधानमंत्री का नाम आएगा। बजट की गरिमा को तार-तार किया गया है। इन्होंने चार लाख युवाओं को नौकरी देने की बात की है… ये किस विभाग में नौकरियां निकालेंगे? कहां से नौकरियां देंगे? इनका कोई विजन नहीं है… जब तक केंद्र सरकार का बजट पेश नहीं हो जाता इनके पास कुछ भी नहीं है। यह बजट हवाहवाई बजट है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments