Amritpal Singh Arrest News Updates: खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के मुखी अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद से पंजाब में माहौल गंभीर है। जिसे देखते हुए पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
पंजाब में कानून-व्यवस्था किसी भी कीमत पर न बिगड़ने पाए। इसके लिए राज्य में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती है। वहीं कुछ संवेंदनशील जगहों पर खासी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। इसके साथ ही पंजाब के फाजिल्का और श्री मुक्तसर साहिब में धारा 144 लगाए जाने की खबर है। धारा-144 लगने से यहां पांच से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो पाएंगे।
अमृतपाल मामले पर पंजाब पुलिस की अपील
पंजाब पुलिस ने अपील की है कि, उसकी कार्रवाई में कोई भी दखल देने की कोशिश न करे। राज्य में लोग कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखें। घबराने की जरुरत नहीं है। सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें और खुद भी अफवाह न फैलाएं। पुलिस आपकी सुरक्षा में तत्पर है और अपना काम कर रही है।
वहीं पुलिस ने चेतावनी भी दी अगर कोई अमृतपाल के मामले को लेकर गलत अफवाह फैलता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आपको बतादें कि, अमृतपाल पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गईं हैं। साथ ही राज्य की सीमाओं पर अलर्ट जारी है।