फरीदकोट (The News Air) पंजाब के फिरोजपुर जिले के बाढ़ प्रभावित लोग प्राकृतिक आपदा से परेशान हैं। पक्ष-विपक्ष के लोग उन्हें देखने, सुनने व फोटो खिंचवाने के लिए आ रहे हैं। कोई उन्हें आश्वास्त कर रहा है कि वह उनकी मुश्किलें कम करेगा तो कोई कह रहा है कि वह उनकी हालत देखकर सरकार पर मदद का दबाव बनाएगें। ऐसे में अब भी बहुत सारे लोग हैं, जो कि सरकारी मदद का इंतजार कर रहे हैं।
ऐसे ही बाढ़ग्रस्त सरहदी गांव काबुलवाला, मुठिया वाला, जामामेगा व बालामेगा के लोगों को मुख्यमंत्री भगवंत मान के दौरे पर आने को लेकर आस थी कि मुख्यमंत्री उनके गांव में जरूर आएंगे, परंतु ऐसा न होने से इन लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। कहा कि यदि मुख्यमंत्री को उन लोगों के गांव तक नहीं आना था तो वह शहर में ही विधायकों से मिलकर लौट गए होते।
पशुओं की हालत हो रही दयनीय
हालांकि उक्त लोगों का गुस्सा अपनी जगह है, परंतु मुख्यमंत्री के लिए सभी बाढ़ प्रभावित गांवों तक पहुंचाना आसान नहीं है। उक्त चारों गांवों के ग्रामीणों का आरोप है कि बाढ़ से वह लाेग ज्यादा प्रभावित हैं, परंतु उनको अभी तक सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली है। ऐसे में उनकी व उनके पशुओं की हालत दयनीय होती जा रही है। जरूरत है कि सरकार उनकी समस्या को सुने और मदद को आगे आए।