Vice President Election – देश के अगले उपराष्ट्रपति पद को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एक ओर INDIA गठबंधन संयुक्त उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहा है, वहीं NDA ने उम्मीदवार तय करने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दी है।
चुनाव की तारीख 9 सितंबर तय है, जबकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 21 अगस्त है। दोनों खेमों में उम्मीदवारों के नामों को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है।
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से शुरू हुई रेस
पिछले महीने अचानक उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से इस्तीफा दे दिया था। आधिकारिक कारण स्वास्थ्य संबंधी बताया गया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा पर महाभियोग मामले ने इस्तीफे की पृष्ठभूमि तैयार की।
धनखड़ के इस्तीफे के साथ ही नए उपराष्ट्रपति की तलाश शुरू हो गई। इस बार मुकाबला रोचक होने की संभावना है क्योंकि विपक्ष भी मैदान में है, हालांकि एनडीए के पास पूर्ण बहुमत का फायदा है।
NDA की तरफ से गहलोत का नाम उभरा
सूत्रों के अनुसार, एनडीए की संभावित सूची में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का नाम भी शामिल है। गहलोत बीजेपी के अनुभवी नेता और पीएम मोदी के भरोसेमंद सहयोगी माने जाते हैं।
उनका राजनीतिक सफर 1980 में मध्य प्रदेश के विधायक बनने से शुरू हुआ। उसी कार्यकाल में वे राज्यमंत्री भी बने। 1996 में लोकसभा चुनाव जीतकर 2004 तक सांसद रहे। 2014 में मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बने और 2021 में कर्नाटक के राज्यपाल नियुक्त हुए।
और भी हैं दावेदार
बीजेपी अपनी रणनीतिक चौंकाने वाली चालों के लिए मशहूर है। कई बार मीडिया में चर्चा में रहे नामों के बजाय पार्टी बिल्कुल अलग उम्मीदवार पेश कर देती है। इस बार रेस में हरिवंश नारायण सिंह, ओम माथुर, दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना, मनोज सिन्हा और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत जैसे नाम भी चर्चा में हैं।
पृष्ठभूमि
उपराष्ट्रपति पद देश के संवैधानिक ढांचे में दूसरा सबसे ऊंचा पद है। यह पद सिर्फ राज्यसभा के सभापति की भूमिका ही नहीं निभाता, बल्कि संवैधानिक संकट की स्थिति में राष्ट्रपति की जिम्मेदारियां भी संभाल सकता है। ऐसे में उम्मीदवार का राजनीतिक अनुभव, संसदीय कौशल और राष्ट्रीय दृष्टिकोण महत्वपूर्ण मापदंड होते हैं। इस बार धनखड़ के अचानक इस्तीफे और विपक्ष के सक्रिय होने से चुनाव का माहौल और ज्यादा दिलचस्प हो गया है।






