Rau IAS Coaching Centre Flooding Deaths Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राव IAS स्टडी सर्किल में बारिश के पानी से भरे बेसमेंट में डूबकर मरने वाले तीन UPSC उम्मीदवारों की मौत मामले में गिरफ्तार उस थार ड्राइवर को जमानत मिल गई है, जो घटना के वक्त कोचिंग सेंटर के पास से गुजरा था। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने गुरुवार (1 अगस्त) को ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में तीन आईएएस उम्मीदवारों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के मामले में SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) ड्राइवर मनोज कथूरिया को जमानत दे दी।
इस मामले में RAU’S आईएएस स्टडी सर्कल कोचिंग सेंटर के मालिक और को-ऑर्डिनेटर समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अन्य आरोपियों की जमानत खारिज हो गई है। आरोप है कि ड्राइवर के तेज गाड़ी चलाने की वजह से पानी का बहाव तेज हुआ, जिससे कोचिंग सेंटर का गेट टूटने की वजह से पानी बेसमेंट में घुस गया। इसमें तीन छात्रों की मौत हो गई थी।