Jailer Release: रजनीकांत की फिल्म जेलर आज देशभर के सिनेमाघरों में आज रिलीज कर दी गई। इस फिल्म के साथ रजनीकांत बड़े पर्दे पर 2 सालों बाद वापसी कर रहें हैं। फिल्म में सुपरस्टार एक पुलिस अधिकारी के पिता की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि कैसे एक साधारण आदमी तलवारों और बंदूकों से बुरे लोगों से लड़ता है। वहीं रजनीकांत के फैंस में इस फिल्म को लेकर खासा एक्साइटमेंट हैं। थलाइवा के प्रशंसकों ने चेन्नई में सिनेमाघरों के बाहर जश्न मनाया। वहीं चेन्नई और बेंगलुरु के कई ऑफिस में छुट्टी की भी घोषणा कर दी गई है।
विदेशों में भी भारी क्रेज
भारत ही नहीं, विदेशों में भी रजनीकांत की इस फिल्म के लिए भारी क्रेज है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जेलर अमेरिका में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन जाएगी। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक एडवांस बुकिंग में ही जेलर ने दुनियाभर से ₹122 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। रजनीकांत की इस फिल्म का दुनियाभर में जो क्रेज है उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 11 अगस्त को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में गदर-2 और OMG-2 भी रिलीज हो रही हैं, लेकिन जेलर की एडवांस बुकिंग इन दोनों फिल्मों से कई गुना ज्यादा है।
रिलीज के पहले ही कमा लिए 122 करोड़
जेलर के रिलीज के पहले बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने 122 करोड़ तो फिल्म की रिलीज से पहले ही कमा लिए हैं। जेलर ने 62 करोड़ का बिजनेस तमिलनाडु से कर लिया है। वहीं तेलुगु स्टेट्स में 12 करोड़ रु. का बिजनेस हो चुका है। कर्नाटक की बात करें तो कर्नाटक में 12 करोड़, केरल में 5.50 करोड़ और देश के अन्य राज्यों में फिल्म ने 3 करोड़ कमा लिए हैं। फिल्म ने ओवरसीज में भी 30 करोड़ का प्री-रिलीज बिजनेस कर लिया है। फिल्म का कुल बजट 240 करोड़ रुपए है।
ये है फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में रजनीकांत के अलावा प्रियंका मोहन, शिवा राजकुमार, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि, विनायकन लीड रोल्स में हैं।इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म में एक कैमियो के लिए मलयालम एक्टर मोहनलाल को चुना है। जेलर के डॉयरेक्टर की बात करें तो वो नेलसन दिलीपकुमार हैं।