Tesla ने लिया पुणे में ऑफिस, इतने लाख से अधिक का होगा मंथली रेंट

0
Tesla ने लिया पुणे में ऑफिस, 11 लाख से अधिक का होगा मंथली रेंट

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार मेकर Tesla की भारत में फैक्टरी लगाने की योजना आगे बढ़ रही है। पिछले सप्ताह कंपनी के सीनियर एग्जिक्यूटिव्स ने केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। कंपनी की देश में यूनिट Tesla India Motor and Energy ने महाराष्ट्र में पुणे के विमान नगर में एक ऑफिस स्पेस लीज पर लिया है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला ने पुणे के पंचशील बिजनेस पार्ट में Tablespace Technologies के साथ 5,850 स्क्वेयर फीट के ऑफिस के लिए पांच वर्ष का लीज एग्रीमेंट किया है। इस ऑफिस का मासिक किराया 11.65 लाख रुपये से अधिक होगा। इसके लिए 34.95 लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट दिया गया है। रियल एस्टेट एनालिटिक्स फर्म CRE Matrix की ओर से शेयर किए गए डॉक्युमेंट्स के अनुसार, यह लीज एग्रीमेंट 26 जुलाई को रजिस्टर्ड कराया गया था। इस ऑफिस की पुणे एयरपोर्ट से दूरी तीन किलोमीटर की है।

टेस्ला ने लगभग दो वर्ष पहले बेंगलुरु में अपनी सब्सिडियरी को रजिस्टर्ड कराया था। हालांकि, कंपनी को देश में बिजनेस शुरू करने में काफी देर हुई है। कंपनी की फैक्टरी की वार्षिक कैपेसिटी लगभग पांच लाख यूनिट्स की हो सकती है। टेस्ला की भारत में बनी इलेक्ट्रिक कारों के प्राइसेज 20 लाख रुपये से शुरू हो सकते हैं।

बिलिनेयर Elon Musk की अगुवाई वाली इस कंपनी की योजना भारत को एक्सपोर्ट के लिए बेस बनाने की भी है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मस्क की अमेरिका में मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में मोदी ने मस्क को भारत में इनवेस्टमेंट करने के लिए प्रोत्साहित किया था। इसके बाद मस्क ने कहा था कि वह जितना जल्द हो सके भारत में इनवेस्टमेंट करने पर विचार कर रहे हैं। उनका कहना था, “दुनिया में किसी बड़े देश की तुलना में भारत में अधिक संभावनाएं हैं। मुझे विश्वास है कि टेस्ला जितना जल्द हो सके भारत में आएगी।” मस्क ने अगले वर्ष भारत की यात्रा करने का भी संकेत दिया था। टेस्ला की इस वर्ष के अंत तक फुली ऑटोनॉमस व्हीकल्स को लॉन्च करने की तैयारी है। कंपनी के लिए चीन सबसे बड़ा मार्केट है। टेस्ला ने चीन के शंघाई में अपनी दूसरी बड़ी फैक्टरी लगाने की भी जानकारी दी है। पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments