कैंथल में बीते दिन मिहिरी भोज प्रतिमा के पीछे गुर्जर शब्द लगाने पर विवाद शुरू हो गया था। वहीं यमुनानगर के गांव नगला में आज क्षत्रिय राजपूतों ने सड़क पर 1 घंटे के लिए जाम लगा दिया। उनका कहना है कि मिहिरी भोज कि मूर्ति पीछे से गुज्रर हटाया जाए और क्षत्रिय लिखा जाए।
वहीं आज उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आज सिर्फ जाम क़ो लेकर 1 घंटे का ट्रेलर था, अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह आंदोलन पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। दरअसल कैंथल में राजपूतों पर हुआ लाठीचार्ज को लेकर आज यमुनानगर के गांव नागल में रोष प्रदर्शन देखने को मिला। जिसको लेकर उन्होंने 1 घंटे के लिए रोड को जाम कर दिया।
मौके पर पुलिस पहुंची रोड जाम को खुलवाया गया। वहीं राजपूत समाज ने शिक्षा मंत्री कँवर पाल गुर्जर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वोटों के चक्कर में जिसतरह से कैंथल में राजपूत समाज पर डंडे बरसाए गए। उसके लिए वह कड़ी निंदा करते हैं और चौक पर मिहिरी प्रतिमा के पीछे गुज्जर ना लिखकर क्षत्रिय समाज लिखा जाए।
यदि ऐसा नहीं होता तो आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन हो सकता है और यह सब कैथल के विधायक लीलाराम व जगाधरी से कंवर पाल गुज्जर अपनी वोटों के चक्कर में लोगों को आपस में बांट रहे हैं । क्षत्रिय समाज का कहना है कि वह मिहिरी भोज की प्रतिमा से गुजर हटाकर क्षत्रिय राजपूत समाज लिखवाए अन्यथा इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।