नई दिल्ली, 6 अप्रैल (The News Air) दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार शाम को मौसम खुशनुमा हो गया था. कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली. हालांकि शनिवार को मौसम ने फिर से करवट ली और कड़कड़ाती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल अगले 4-5 दिनों तक दिल्ली एनसीआर में मौसम खुला रहेगा और बारिश के आसार नहीं है. इस दौरान अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी होगी जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
मौसम विभाक की रिपोर्ट के अनुसार 12 अप्रैल तक न्यूनतम तापमान करीब 19 डिग्री से 22 डिग्री के बीच बना रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री से 39 डिग्री तक जाने की संभावना है. ऐसे में मौसम की मानें तो अगले हफ्ते कड़कड़ाती धूप से लोग परेशान होने वाले हैं. तापमान 40 डिग्री तक रहने की वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली एनसीआर के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तर भारत के बाकी राज्यों में इस हफ्ते से गर्मी दस्तक देने जा रही है.
उत्तर भारत के कई राज्यों में दिन के वक्त भीषण गर्मी बनी रहेगी, वहीं कई राज्यों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से 40 डिग्री के बीच बना रहेगा. उत्तर भारत के अलावा पश्चिम बंगाल, हिमालयी क्षेत्र और नॉर्थ ईस्ट के इलाकों की बात की जाए तो कुछ जगहों पर तेज रफ्तार हवाओं के साथ बारिश की संभावना बन रही है. वहीं मध्य प्रदेश में भी ग्वालियर-चंबल और महाकौशल के कुछ क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
हीटवेव का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा, बिहार, झारखंड, विदर्भ, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कई क्षेत्रों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. वहीं नॉर्थ ईस्ट के कुछ राज्यों में और मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों बिजली कड़कने की संभावना और बारिश भी हो सकती है. इनके अलावा पूर्वी राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा, केरल में कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई जा रही है.