जानकारी दें कि, SSC पेपर लीक मामले में बीते बुधवार को गिरफ्तार हुए बंदी संजय को बीते गुरुवार वारंगल कोर्ट ने जमानत दे दी थी। जमानत मिलने के बाद उन्हें आज जेल से रिहा कर दिया गया है।
दरअसल संजय की जमानत याचिका को लेकर बीते गुरुवार को लंबी सुनवाई चली। वहीं हनमकोंडा के अतिरिक्त प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट ने BJP नेता को कुछ शर्तों के साथ जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। BJP की लीगल सेल टीम की ओर से दाखिल की गई जमानत याचिका पर कोर्ट ने बीते गुरुवार को संजय कुमार को 20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी थी।वहीं संजय कुमार की न्यायिक रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर तेलंगाना हाईकोर्ट में 10 अप्रैल को सुनवाई होनी है।
ये है आरोप?
बता दें कि, करीमनगर के BJP सांसद संजय कुमार को करीमनगर में उनके ससुराल से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का आरोप है कि संजय ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर 10वीं कक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने की साजिश रची थी। वहीं अब तक इस मामले में कुल 10 आरोपियों में से पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।