नई दिल्ली: पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम जीत की ओर अग्रसर हो रही है। चौथे दिन बारिश ने मैच में खलल डाली। जिसकी वजह से चौथे दिन का खेल थोड़ी देरी से शुरू हुआ। वहीं भारत ने दूसरी पारी ने 2 विकेट खोकर 181 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। इसके साथ ही वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य दिया।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम ने 2 विकेट खोकर 76 रन बना लिए है। अब उन्हें जीत के लिए 289 रन बनाने है। बता दें कि भारत ने अपनी पहली पारी में438 रन बनाए थे। उसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 255 रनों पर सिमट गई और भारत को पहली पारी में 365 रनों की बढ़त मिल गई थी। टीम इंडिया ने दूसरी पारी की शुरुआत ताबड़तोड़ अंदाज में की।
कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत से आक्रामक रवैया अपना रखा था। दोनों ने 71 गेंदों में 98 रन की साझेदारी कर डाली है। कप्तान रोहित ने टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक सिर्फ 35 गेंदों में लगाया। रोहित 44 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए। भारत की दूसरी पारी में 12वें ओवर में बारिश ने खलल डाला था। तब समय से पहले लंच ले लिया गया।