TCS Q1 Results Preview: टीसीएस के कैसे रहेंगे जून तिमाही के नतीजे? जानें 10 ब्रोकरेज फर्मों की राय

0

TCS Q1 Results Preview: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) कल 11 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी करेगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जून तिमाही में TCS का रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत रह सकता है। इसके पीछे उन्होंने डील्स की संख्या में इजाफा, तिमाही के दौरान अधिक वर्किंग डे, अनुकुल करेंसी ट्रेंडस और ग्लोबल आर्थिक हालात में सुधार जैसी वजहों को गिनाया। मनीकंट्रोल की ओर से 10 ब्रोकरेज फर्मों के बीच कराए गए पोल के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही मे TCS का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 1.6 प्रतिशत बढ़कर 62,190 करोड़ रुपये रह सकता है।

विभिन्न रिसर्च रिपोर्टों के मुताबिक, BSNL के साथ हुई डील्स से TCK की ग्रोथ को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। TCS ने अप्रैल में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ 15,000 करोड़ रुपये के एक डील का ऐलान किया था। इस डील के तहत कंपनी को देश के चार जोन में BSNL के बड़े डेटा सेंटर तैयार करने हैं।

हालांकि रेवेन्यू में इजाफे के बावजूद ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी के मुनाफे में गिरावट आने का अनुमान जताया है। पोल्स के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टीसीएस का शुद्ध मुनाफा 3:30 प्रतिशत गिरकर 11999 करोड रुपए पर आ सकता है।

ब्रोकरेज फर्म के अनुमानों से यह भी पता चलता है कि जून तिमाही में TCS का EBIT मार्जिन तिमाही आधार पर 1.30 प्रतिशत घटकर 24.7 प्रतिशत रह सकता है। इसका मुख्य कारण 1 अप्रैल से कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी और अच्छे प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को दोहरे अंकों में दिया गया अप्रेजल है।

JM फाइनेंशियल ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “मार्जिन के मामले में TCS के लिए सैलरी में बढ़ोतरी सबसे बड़ी चुनौती है। हालांकि, हमें उम्मीद है कि इसका असर ऑपरेशनल एफिशियंसी के जरिए आंशिक रूप से कम हो जाएगा।” कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी ऑपरेटिंग मार्जिन में तिमाही आधार पर गिरावट की आशंका जताई है, जिसका कारण वेतन में संशोधन और यूटिलाइजेशन रेट में संभावित कमी को बताया गया है।

TCS के पहली तिमाही के नतीजों के लिए ब्रोकरेज फर्मों का क्या अनुमान है, इसे आप नीचे चार्ट में देख सकते हैं-

इस बीच TCS के आज 10 जुलाई को एनएसई पर 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 3,922.10 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में महज 3 फीसदी की तेजी आई है।

डिस्क्लेमरः The News Air पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। The News Air यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments