Tata Motors : कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में तेजी का सिलसिला अब भी जारी है। आज सोमवार को कंपनी के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक का उछाल आया है। इस समय यह स्टॉक 2.14 फीसदी की बढ़त के साथ 547.35 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, बीते शुक्रवार यानी 2 जून को टाटा ग्रुप ने गुजरात सरकार के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते का असर आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन टाटा मोटर्स के शेयरों में देखने को मिला है। बात दें कि टाटा मोटर्स के शेयर साल 2023 में अब तक 40 फीसदी रिटर्न दे चुके हैं।
गुजरात सरकार के साथ समझौता
गुजरात सरकार के साथ समझौते के तहत लगभग 13000 करोड़ रुपये के निवेश से लिथियम-आयन सेल फैक्ट्री तैयार करने की योजना है। यह समझौता ऐसे समय में हुआ है जब भारत अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) सप्लाई चेन बनाना चाहता है। बता दें कि टाटा मोटर्स का पहले से ही साणंद में एक प्लांट है और उसने फोर्ड मोटर्स के प्लांट का भी अधिग्रहण किया है। रॉयटर्स ने बताया कि दोनों प्लांट के इंटीग्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसे पूरा होने में एक साल का वक्त लग सकता है।
कैसे रहे मई में बिक्री के आंकड़े
इस बीच, मई 2023 में टाटा मोटर्स ने कुल 28989 कमर्शियल व्हीकल (CV) बेचे हैं। इसमें मासिक आधार पर 28.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है लेकिन सालाना आधार पर बिक्री 12 फीसदी घट गई है। कंपनी ने बताया कि मई 2023 में कुल बिक्री 1,62 फीसदी घटकर 74,973 यूनिट हो गई। जबकि मई 2022 में कंपनी ने 76,210 गाड़ियां बेची थीं।
साल 2023 में टाटा मोटर्स के शेयरों में 40 फीसदी की तेजी आई है। सेमीकंडक्टर चिप की सप्लाई में सुधार के चलते टाटा मोटर्स को अपने सभी तीन प्रमुख सेगमेंट (घरेलू पीवी, सीवी और जेएलआर) में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इसके चलते कंपनी के शेयरों में मजबूत रैली देखी जा रही है।
ब्रोकरेज की राय
हाल ही में, मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा कि उसने टाटा मोटर्स पर अपने रेटिंग आउटलुक को स्टेबल से पॉजिटिव में अपग्रेड किया है। मूडीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कौस्तुभ चौबल ने एक बयान में कहा कि उन्हें पिछली कुछ तिमाहियों में टाटा मोटर्स की क्रेडिट प्रोफाइल में सुधार अगले 12-18 महीनों में जारी रहने की उम्मीद है।
उन्होंने आगे कहा कि लगातार बढ़ते वॉल्यूम और प्रॉफिटेबिलिटी से कंपनी की कमाई और फ्री कैश फ्लो एक्सपेंशन को सपोर्ट मिलेगा, जिससे कर्ज में कमी आएगी, भले ही इसका कैपिटल एक्सपेंडिचर ऊंचा बना रहे। ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के एनालिस्ट का भी जेएलआर के वॉल्यूम रैंप-अप को देखते हुए टाटा मोटर्स पर पॉजिटिव रुख है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर के लिए 605 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
टाटा मोटर्स के शेयरों में पिछले कुछ समय में शानदार तेजी देखी गई है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर लगभग 15 फीसदी चढ़ चुके हैं। पिछले 6 महीने में इसमें 28 फीसदी की तेजी देखी गई है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर लगभग 39 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 27 फीसदी का रिटर्न दिया है।