Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स के शेयरों के लिए हफ्ते की शुरुआत शानदार रही है। 10 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयरों में 8 फीसदी की तेजी आई। हालांकि बाद में शेयरों की तेजी थम गई। सुबह 11.27 पर टाटा मोटर्स के शेयर 5.83 फीसदी की तेजी के साथ 463.15 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। पिछले 5 कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर 11.84 फीसदी चढ़ चुके हैं। टाटा मोटर्स के शेयर सुबह 9.59 पर 473.30 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे जो पिछले सात महीनों का हाइएस्ट लेवल है।
10 अप्रैल को टाटा मोटर्स के शेयरों में आई तेजी की सबसे अहम वजह रही जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी के गाड़ियों की दमदार बिक्री। फिस्कल ईयर 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी का ग्लोबल होलसेल वॉल्यूम 8 फीसदी बढ़कर 3,61,361 यूनिट रहा। इसमें JLR की बिक्री में भी अच्छी तेजी रही।
टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स और Tata Daewoo रेंज की गाड़ियों की टोटल ग्लोबल सेल 118,321 यूनिट रही है। पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले इसमें 3 फीसदी की तेजी आई है।
जनवरी से मार्च तिमाही के बीच जगुआर लैंडरोवर (JLR) की ग्लोबल सेल 1,07386 यूनिट रही। कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि इसमें जगुआर की 15,499 यूनिट और लैंडरोवर की 91,887 यूनिट बिकी हैं।
Tata Motors के शेयरों में क्या करें निवेशक?
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का कहना है कि JLR का वॉल्यूम बढ़ने और सेमीकंडक्टर्स की सप्लाई सुधरने से कंपनी का EBIDTA (टैक्स सहित मुनाफा) मार्जिन मार्च तिमाही में 13.8 फीसदी रही। ब्रोकरेज फर्म ने टाटा मोटर्स के शेयरों को खरीदने की सलाह देते हुए इसका टारगेट प्राइस 508 रुपए तय किया है।