बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल Tata Motors की Tiago EV को कस्टमर्स ने अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी ने इसकी 10,000 यूनिट्स की डिलीवरी केवल चार महीनों में की है। इसका प्राइस 8.69 लाख रुपये से 10.99 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला Citroen E:C3 के साथ ही MG की Comet EV से है।
कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस इलेक्ट्रिक हैचबैक से एनवायरमेंट में 16 लाख ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड को रोकने में मदद मिली है। टाटा मोटर्स के हेड (मार्केटिंग एंड सेल्स), Vivek Srivatsa ने कहा, “Tiago EV ने देश में सबसे तेजी से बुकिंग वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ ही 10,000 यूनिट्स की सबसे तेज डिलीवरी वाले EV की उपलब्धि भी हासिल की है। नए ट्रेंड से यह भी पता चल रहा है कि इसे चलाने में आसानी की वजह से युवा महिला ड्राइवर्स भी इसे पसंद कर रही हैं।”
Tiago EV में दो लिथियम आयन बैटरी पैक और दो चार्जिंग ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 19.2kWh की बैटरी दी गई है जो कि 250km MIDC रेंज का दावा करती है। इसमें 24kWh की बैटरी दी गई है जो कि 315km MIDC रेंज देती है। इसमें 4 लेवल के साथ मल्टी मोड रीजन मिलते हैं। टाटा की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक ब्रांड के लाइन-अप में Tigor EV से नीचे है। यह ईवी 4 ट्रिम्स XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux में उपलब्ध है। यह Tata के Ziptron हाई-वोल्टेज आर्किटेक्चर पर बेस्ड है जो कि एक पर्मानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करती है। यह 24kWh की बैटरी के साथ 74hp और 114Nm और 19.2kWh की बैटरी वाले वेरिएंट में 61hp और 110Nm देती है।
पिछले महीने इस सेगमेंट में MG Motor की Comet EV लॉन्च की गई थी। इसका प्राइस 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये के बीच है। इसके लिए बुकिंग 15 मई से शुरू होगी और इसकी डिलीवरी 22 मई से की जाएगी। Comet EV की रेंज लगभग 230 किलोमीटर की है। इसमें 12 इंच स्टील व्हील्स दिए गए हैं। इसकी बैटरी 17.3 kWh की है। यह टू-डोर, फोर सीट वाली सब-कॉम्पैक्ट हैचबैक है। Comet EV की लंबाई 2,974 mm, चौड़ाई 1,505 mm और ऊंचाई 1,631 mm की है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 41.42 bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क देती है।