Gadar 2 Sunny Deol Car Collection: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर खबरों में बने हुए है. ‘गदर: एक प्रेम कथा’ (Gadar: Ek Prem Katha) के 22 साल बाद गदर 2 सिनेमाघरों में आ रही है. तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी में इस बार क्या नया होगा, ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगी. आज हम आपको एक्टर के कार कलेक्शन के बारे में बताते है.
सनी देओल का कार कलेक्शन
सनी देओल को महंगी गाड़ियों का शौक है और उनके पास लग्जरी गाड़ी भी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास लैंड रोवर की दमदार एसयूवी डिफेंडर 110 है. इसकी कीमत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है और ये उन्होंने पिछले साल ही खरीदी थी. उनके पास व्हाइट कलर की लैंड रोवर है.
इन गाड़ियों के मालिक हैं सनी देओल
गदर एक्टर सनी देओल के पास ऑडी ए8 मॉडल और इसकी कीमत 1.60 करोड़ है. ये कार एक्टर ने जुलाई 2017 में खरीदी थी और खास बात है कि ये कार बुलेटप्रूफ है. इसके अलावा उनके पास रेंज रोवर ऑटोबायाग्राफी भी है. इसकी कीमत 2.11 करोड़ रुपये है. बता दें कि बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स है जिनके पास ये कार है. अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ के गैराज में ये गाड़ी शोभा बढ़ाती है.
कब रिलीज होगी गदर 2?
सनी देओल के पास मर्सिडीज बेंज सिल्वर एसएल 500 है और इसकी करीब 1.15 करोड़ रुपए है. एक्टर के गैराज में Porsche Cayenne है जिसकी कीमत करीब 1.93 करोड़ रुपये है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, गदर बंटवारे के दौर में तारा सिंह और सकीना की एक प्रेम कहानी थी. सीक्वल में निर्माता 24 साल की छलांग लगा रहे हैं, क्योंकि इस बार कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध के समय को दर्शायेगी. पिछली बार तारा सिंह गदर में सकीना को वापस लाने के लिए पाकिस्तान में था, इस बार वह इस लड़ाई के बीच अपने बेटे जीते को बचाने के लिए पाकिस्तान में होगा. ये मूवी 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी.