Tag: sonakshi sinha

  • फराह खान ने अनन्या के घर बनाया फ्राइड राइस

    फराह खान ने अनन्या के घर बनाया फ्राइड राइस

    नई दिल्ली,10 सितंबर (The News Air): अनन्या पांडे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। उन्होंने कम समय में ही अपने लिए अच्छी फैन फॉलोइंग खड़ी कर ली। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’, ‘ड्रीम गर्ल 2’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाने वालीं अनन्या ने हाल ही में ‘कॉल मी बे’ सीरीज के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया। एक्टिंग में धमाल मचाने के बाद अनन्या ने अब कुकिंग में हाथ आजमाया है।

    अनन्या पांडे वैसे तो काफी बिजी रहती हैं। हमेशा से लैविश लाइफस्टाइल एन्जॉय करने वालीं अनन्या अब किचन में सब्जियां भी काटने लगी हैं। खाने से जुड़े कोई न कोई वीडियो शेयर करने वालीं फराह खान (Farah Khan) हाल ही में अनन्या के घर गईं। यहां वह अपने कुक दिलीप के साथ पहुंची थीं, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर जैसे ही शेयर किया, लोगों के भर-भरकर कमेंट्स आने लगे।

    फराह ने दी अनन्या को फ्राइड राइस की रेसिपी

    फराह खान ने अनन्या के घर पर चाइनीज फ्राइड राइस बनाया। दरअसल, ये राइस उन्होंने नहीं, बल्कि उनके कुक दिलीप ने बनाया। अनन्या पांडे ने इस कुकिंग प्रोसेस में उनकी थोड़ी बहुत हेल्प की। उन्होंने आधा गाजर, शिमला मिर्च काटा और फ्राइड राइस बनने के दौरान पूरे टाइम किचन में ही रहीं। इस पूरे प्रोसेस में उन्हें स्टोव चलाने सहित किचन की बाकी चीजों से जुड़े इंस्ट्रक्शन फॉलो करने में काफी मुश्किल हुई।

    फराह ने जो वीडियो अपलोड किया है, उसमें उनकी अपने कुक के साथ बातचीत काफी मजेदार है। हालांकि, इस फन बैंटर में अनन्या पांडे ने भी अपने मजाक से लोगों का ध्यान खींचा। व्लॉग में पांडे परिवार के बाकी सदस्य भी शामिल हुए।

    अनन्या ने कर दी ये डिमांड

    फराह जब अनन्या के घर आईं, तब चंकी वहां नहीं थे। थोड़ी देर बाद जब वह वहां आए, तो चाइनीज फ्राइड राइस का स्वाद चखा, जिसे अनन्या ने खुद बनाने की बात कहकर क्रेडिट ले लिया। इसके बाद चंकी ने अनन्या को हर दिन घर पर खाना बनाने के लिए कहा, तो जवाब में उनकी बेटी ने कहा, “अगर आप मुझे इसके लिए पैसे देंगे तो मैं खाना बनाऊंगी। आइए पहले पगार पर चर्चा करें।”

    ‘परिवार में कोई नहीं जानता खाना बनाना’

    इसके पहले एक शो के दौरान चंकी पांडे ने अपनी फैमिली की कुकिंग स्किल्स पर कमेंट किया था। उन्होंने कहा था कि अनन्या और उनकी पत्नी भावना ने कभी उनके लिए कुछ नहीं बनाया, लेकिन अनन्या ने कुछ अच्छी कहानियां जरूर बनाईं हैं। एक्टर ने कहा कि यह पांडे परिवार में हेरिडिटरी प्रॉब्लम है कि कोई भी खाना बनाना नहीं जानता।

  • Sonakshi Sinha Photos: अनंत-राधिका को बधाई देने लाल अनारकली पहन पहुंची सोनाक्षी,

    Sonakshi Sinha Photos: अनंत-राधिका को बधाई देने लाल अनारकली पहन पहुंची सोनाक्षी,

    13 जुलाई को अनंत-राधिका का शुभ आशीर्वाद फंक्शन रखा गया था, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल हुईं, एक्ट्रेस कुछ इस अंदाज में पहुंची कि शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी ने अपने लुक से सबको खामोश कर दिया। आप खुद ही देख लीजिए इस नई-नवेली दुल्हन का लुक। 12 जुलाई को अनंत-राधिका की शादी के बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद फंक्शन रखा गया, जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ के एक्टर-एक्ट्रेस भी शामिल हुए थे। कई हस्तियों के साथ-साथ सोनाक्षी सिन्हा भी अंबानी के इस प्रोग्राम में पहुंची। शादी के बाद लाल सुर्ख जोड़े में सोना इतनी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं, नजरें हटाने का मन ही न करे।

    451020887 18449028904010396 52434834843476554 n 2 450859767 18449028895010396 2027892504402610852 n 1 450813721 18449028877010396 8905053319397780009 n 1 450941163 18449028868010396 7141275606395555932 n 1 451020659 18449054590010396 3986101487208406284 n 1 450813820 18449054578010396 4249068274133088512 n 451325682 18449054569010396 7673874482316450838 n 1 450595466 18449054557010396 6937522713643294270 n 450619713 18449054545010396 2240921086411072039 n 1 451283567 18449082382010396 4676935270281468303 n 1 450857829 18449082367010396 5849500228378756086 n 1 450934312 18449082352010396 5448146290423691569 n 1 450640320 18449082343010396 4924755747434832494 n 1

  • Sonakshi Sinha की ‘Kakuda’ OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर हुई रिलीज, एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर कही ये बात….

    Sonakshi Sinha की ‘Kakuda’ OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर हुई रिलीज, एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर कही ये बात….

    मुंबई, 13 जुलाई (The News Air): बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि फिल्म काकुडा की स्क्रिप्ट उन्हें बेहद एंटरटेनिंग लगी इसलिए उन्होंने इस फिल्म मे काम किया। आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी फिल्म काकुडा में सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख लीड रोल में है। फिल्म ‘काकुडा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गई है।

    सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों ‘काकुडा’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। सोनाक्षी ने बताया, काकुडा मेरे पास आई और मुझे यह पढ़ने में काफी मजेदार लगी। स्क्रिप्ट पढ़ते समय मैं काफी एंटरटेन हुई। हालांकि, मुझे हॉरर फिल्में पसंद नहीं हैं, लेकिन इस फिल्म में काफी हास्य था। आदित्य ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने इस शैली को बहुत अच्छी तरह से समझा है। मुझे लगता है कि इस पर उनकी शानदार पकड़ है।

    उन्हें पता है कि लोगों को कहां डराना है, कहां हंसाना है। उनके जैसे निर्देशक के साथ पहली बार इस तरह की शैली पर काम करना बहुत खुशी की बात थी। यह मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने जैसा था, कुछ ऐसा करने की कोशिश, जो मैंने पहले नहीं किया था।

  • सोनाक्षी सिन्हा ने बताया क्यों साइन की हॉरर कॉमेडी फिल्म काकुडा?

    सोनाक्षी सिन्हा ने बताया क्यों साइन की हॉरर कॉमेडी फिल्म काकुडा?

    महाराष्ट्र,13 जुलाई (The News Air): बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘काकुडा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गई है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में सोनाक्षी के साथ रितेश देशमुख अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने ‍किया है। जहीर इकबाल संग शादी के बाद यह सोनाक्षी की पहली फिल्म है।

    हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने इस फिल्म को लेकर बात की है। सोनाक्षी ने बताया, काकुडा मेरे पास आई और मुझे यह पढ़ने में काफी मजेदार लगी। स्क्रिप्ट पढ़ते समय मैं काफी एंटरटेन हुई। हालांकि, मुझे हॉरर फिल्में पसंद नहीं हैं, लेकिन इस फिल्म में काफी हास्य था।

    सोनाक्षी ने कहा, आदित्य ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने इस शैली को बहुत अच्छी तरह से समझा है। मुझे लगता है कि इस पर उनकी शानदार पकड़ है। उन्हें पता है कि लोगों को कहां डराना है, कहां हंसाना है। उनके जैसे निर्देशक के साथ पहली बार इस तरह की शैली पर काम करना बहुत खुशी की बात थी। यह मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने जैसा था, कुछ ऐसा करने की कोशिश, जो मैंने पहले नहीं किया था।