Relationship Tips: जब किसी को नया-नया प्यार होता है तो मानों उसको जन्नत मिल गई हो। किसी के प्यार में होना बड़ी बात नहीं है लेकिन ज़िन्दगी भर उसको निभाना एक रिश्ते में बड़ी बात हो सकती है। रिश्ते में दोनों पार्टनर्स का अंडरस्टैंडिंग होना बहुत जरुरी है। रिश्ते में सबसे बड़ी दरार बनता है ‘शक’, कहते हैं जब शक का कीड़ा किसी रिश्ते में घुस जाता है तो वह रिश्ते को पूरी तरह बर्बाद कर देता है। रिश्ते में शक होना रिश्ते के लिए बहुत खतरनाक बीमारी होती है। रिश्ते में शक के बढ़ने का मुख्य कारण दोनों पार्टनर्स के बीच बातचीत कम होना या न होना होता है। रिश्ते में बातचीत न होने से एक पार्टनर दूसरे पार्टनर पर शक कर सकता है उसे अपना पार्टनर भटका हुआ नज़र आने लगता है। यदि दोनों पार्टनर्स एक दूसरे से बात करें और अपने रिश्ते में ध्यान दें तो अपने रिश्ते में दरार आने या उसको टूटने से बचा सकते हैं। यहाँ नीचे हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं जिनसे आप अपने रिश्ते को बेहतर बना सकते हैं।